Rohit Sharma : 2 जून से वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम खिताब पर कब्जा जमाएगी,फैंस ऐसी उम्मीद कर रहे है। इस दौरान कुछ फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट यह संभावना व्यक्त कर रहे है भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मेगा ईवेंट के बाद क्रिकेट की सीमित ओवरों के फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है। इस बीच दिग्गज युवराज सिंह के पिता पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने रोहित शर्मा के संन्यास पर बड़ा बयान दिया।
Rohit Sharma के संन्यास पर पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात
भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। इस बीच उनको लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही है की इस मेगा ईवेंट में भारतीय टीम की जीत हो अथवा हार मिलें टीम इंडिया के कप्तान सीमित ओवर के प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते है। इस बीच दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता एवं पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह (Yograj Singh) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की,
“मोहिन्दर अमरनाथ 38 (सही में वह 33 साल के थे) साल के थे,जब उन्होंने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताया था। वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। भारतीय क्रिकेट में एजफैक्टर नहीं होना चाहिए। मेरी किताब में रोहित शर्मा और वीरू ऐसे खिलाड़ी है जो फिटनेस और ट्रेनिंग के बारें में नहीं सोचा। अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो वह 50 साल तक क्रिकेट खेल सकते थे।”
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: इस बड़ी वजह के चलते RCB vs CSK मैच पर मंडराया संकट, अगर रद्द हुआ मैच तो प्लेऑफ की रेस से बाहर होगी यह टीम
टी20 विश्व कप 2024 में फैंस को रोहित से बड़ी उम्मीद
वेस्टइंडीज एवं अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम करेगी। इसके साथ-साथ विश्व कप 2023 की ही तरह रोहित शर्मा अपने शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे,फैंस ऐसी उम्मीद कर रहे है। हालांकि रोहित शर्मा का मौजूदा फार्म चिंता का विषय बना हुआ है। आईपीएल 2024 में कुछ पारियों में वह रन नहीं बना पाएं है।
यह भी पढ़ें : अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या हुए फ्लॉप, तो टीम इंडिया से लेना पड़ेगा संन्यास, रोहित बनेंगे वजह