Rohit Sharma : भारतीय टीम इन दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों को शृंखला खेल रही है,जिसके पहले मैच में टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) की दुनियाँ भर में खूब आलोचना हुई। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर तंज कसते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है। जिसके बाद से पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर का यह बयान चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने Rohit Sharma पर कसा तंज
भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के विरुद्ध हैदराबाद टेस्ट मैच गंवाना पड़ा। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा भी अपने बल्ले से कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाएं थे जिसके बाद से भारतीय कप्तान की खूब आलोचना हुई। इस बीच अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर जेफ्री बायकॉट (Geoffrey Boycott) ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मौजूदा फार्म को देखते हुए कहा की,,
“उनके कप्तान रोहित शर्मा लगभग 37 वर्ष के हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं। वह शानदार कैमियो करते हैं लेकिन उन्होंने चार साल में घर पर केवल दो टेस्ट शतक बनाए हैं।”
ऐसा रहा है टेस्ट में प्रदर्शन
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने के बाद से एक अच्छे बल्लेबाज रहे है। उन्होंने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के बाद भारतीय टीम के लिए खूब रन बनाए है। अगर हम भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पूरे टेस्ट करियर को देखें तो इनके आँकड़े अच्छे रहे है। रोहित शर्मा ने अब तक 56 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 44.87 की औसत से 3814 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतक निकले है,212 रनों की पारी मौजूदा भारतीय कप्तान की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेस्ट पारी रही है।