Team India
Team India

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल गुरुवार को अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर यहां तक पहुंची अफगानी टीम से सभी को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 9 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अफगानिस्तान की इस हार का ठीकरा भारत (Team India) पर फोड़ा है। उनका कहना है कि टीम इंडिया के कार्यक्रम को आसान बनाने के लिए आईसीसी ने अफगानिस्तान के लिए टाइट शेड्यूल बनाया है।

माइकल वॉन ने लगाए आरोप

Michael Vaughan
Michael Vaughan

अफगानिस्तान की हार के बाद माइकल वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर करते अफगानिस्तान के टाइट कार्यक्रम के लिए आईसीसी की आलोचना की। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल केवल टीम इंडिया के लिए सुविधाजनक बनाया गया है। उन्होंने लिखा,

“अफगानिस्तान ने सेंट विंसेंट में सोमवार रात को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करके सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मंगलवार को त्रिनिदाद की उनकी फ्लाइट चार घंटे डिले हो गई, जिसके चलते खिलाड़ियों को अभ्यास का समय ही नहीं मिला। इतना ही नहीं वे नए स्थान के हिसाब से वह खुद को ढाल भी नहीं सके। खिलाड़ियों के सम्मान में बहुत ज्यादा कमी हुई और मैं काफी डरा हुआ हूं।”

यह भी पढ़ें : फाइनल से पहले विराट कोहली ने किया टी20 से संन्यास का फैसला, बोले – ‘मजाक उड़ाते हैं इसलिए अब नहीं खेलना…

Team India पर लगाए आरोप

Afghanistan Cricket Team
Afghanistan Cricket Team

माइकल वॉन ने कुछ और पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पहला सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच होने चाहिए था। मगर भारतीय फैंस को देखते हुए कार्यक्रम तैयार किया गया है। उन्होंने लिखा ,

“यक़ीनन पहले सेमीफाइनल गुयाना में भारत और इंग्लैंड के बीच होना चाहिए था। मगर यह पूरा टूर्नामेंट भारत (Team India) की तरफ झुका हुआ है, इसलिए यह बाकियों के लिए काफी गलत साबित हो रहा है। टीम इंडिया ने अपना एक भी मैच शाम (स्थानीय समयानुसार) को नहीं खेला है।”

 

ऐसा रहा AFG vs SA मैच का हाल

Ibrahim Zadran
Ibrahim Zadran

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 में महज 56 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के सामने अफगानी टीम के परखच्चे उड़ गए। अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई (10) एक मात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ। प्रोटियाज टीम के लिए मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने 3 – 3 विकेट हासिल किए, जबकि एनरिक नोर्त्जे एवं कगिसो रबाडा को 2 – 2 सफलताएं हासिल हुई। इस छोटे से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवर में केवल 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान! हार्दिक बने कप्तान, इन 6 IPL स्टार की हुई एंट्री

"