Zaheer Khan : आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है, ऐसे में सभी टीमें अभी से अपनी-अपनी रणनीति बनाती हुई नजर आती है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल की एक फ्रेंचाईजी ने अपने टीम में बतौर मेंटर शामिल किया है। भारतीय तेज गेंदबाज अगले सीजन में टीम के मेंटर के रूप में काम करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले दिग्गज तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस को भी अपनी सेवाएं दे चुके है, ऐसा कहा जा रहा है की उनके मेंटर बनने से आईपीएल टीम के प्रदर्शन में सुधार आ सकता है।
इस टीम के मेंटर बने Zaheer Khan

विश्व कप 2011 में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चैम्पियन भारतीय टीम के दल में शामिल पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान(Zaheer Khan) , जिन्होंने टीम को विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और टूर्नामेंट में टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे थे।
भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने अपन मेंटर बनाया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है की दिग्गज खिलाड़ी के लखनऊ में शामिल होने से टीम के प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है। भारतीय दिग्गज मुख्य कोच जस्टिन लेंगर और अन्य कोचिंग स्टाफ के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।
All your anticipation ends here!
The King of reverse swing, Indian legend #ZaheerKhan takes charge as the mentor of @LucknowIPL #ZaheerNowSuperGiant@DrSanjivGoenka @ImZaheer pic.twitter.com/sOr9vcyzYu
— RP Sanjiv Goenka Group (@rpsggroup) August 28, 2024
यह भी पढ़ें : भारत-बांग्लादेश सीरीज से पहले इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, रोहित-विराट को लगा बड़ा झटका
कमाल के गेंदबाज थे जहीर खान

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर लखनऊ छोड़ कोलकाता में चले गए थे, जिसके बाद बीते संस्करण टीम बिना मेंटर खेलते हुए नजर आई थी। अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज यह भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
जहीर खान अपने समय में कमाल के गेंदबाज रहे है, इनकी भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है। इन्होंने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। इन्होंने 92 टेस्ट मैचों की 165 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 311 विकेट लिए है। वहीं 200 वनडे मैचों की 197 पारी में 282 विकेट लेने में सफलता पाई थी, जबकि 17 टी20 में 17 विकेट लिए थे। आईपीएल में 100 मैचों में 102 विकेट हासिल किए थे।
यह भी पढ़ें : शिखर धवन के बाद इस खूंखार ओपनर ने लिया संन्यास, करियर में जड़े 4 हजार से ज्यादा रन