Former-Indian-Captain-And-Oldest-Player-Dattajirao-Gaekwad-Passes-Away

Dattajirao Gaekwad: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। मगर इस अहम मैच से पहले क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दत्ताजीराव गायकवाड़ (Dattajirao Gaekwad) का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमारियों से जूझ रहे थे मगर आज यानि मंगलवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसके बाद पूरी क्रिकेट जगत में शोक की लहार छा गई है।

12 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे Dattajirao Gaekwad

Dattajirao Gaekwad
Dattajirao Gaekwad

दत्ताजीराव गायकवाड़ के परिवार के एक सदस्य ने निधन की जानकारी देते हुए बताया कि दत्ताजीराव पिछले 12 दिनों से बड़ौदा के एक हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उन्होंने जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ने के बाद आज सुबह आखिरी अंतिम सांस ली। उन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखा गया था।

गौरतलब है कि दत्ताजीराव गायकवाड़ (Dattajirao Gaekwad) ने 1952 और 1961 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट खेले थे। इतना ही नहीं साल 1959 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड ने भी दिवंगत क्रिकेट के लिए दुःख और उनके परिवार वालों के प्रति संवेनदा प्रकट की है।

यह भी पढ़ें: क्रीज से 1 फिट दूर थे अल्जारी जोसेफ, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया रन आउट, हैरान हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वायरल VIDEO

बीसीसीआई ने भी प्रकट किया शोक

Dattajirao Gaekwad
Dattajirao Gaekwad

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस दुखद खबर पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने दत्ताजीराव गायकवाड़ की एक तस्वीर साझा करते हुए साथ में लिखा,

“बीसीसीआई भारत के पूर्वकप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करती है। उन्होंने 11 टेस्ट खेले और 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम का नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में बड़ौदा की टीम ने 1957-58 सीजन के फाइनल में सर्विसेज को हराकर रणजी ट्रॉफी का खिताब भी जीता था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड गायकवाड़ के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।”

आपको बता दें कि दत्ताजीराव गायकवाड़ साल 2016 में भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर बने थे। उनसे पहले पहले दीपक शोधन भारत के सबसे अधिक उम्र वाले टेस्ट क्रिकेटर थे। मगर शोधन का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा