R Ashwin: क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का जल्द आगाज होने जा रहा है। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस लिस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी की अचानक एंट्री हुई जिसने साल भर से एकदिवसीय क्रिकेट खेली तक नहीं थी। ये खिलाड़ी हैं दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin)। दरअसल उन्हें अक्षर पटेल के चोटिल होने पर टीम में जगह मिली। उनके चयन को लेकर बीते दिन एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी का अश्विन को लेकर विवादित बयान
बीसीसीआई ने बीते दिन वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इसमें उन्होंने लंबे समय से वनडे और टी20 से बाहर चल रहे खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को भी जगह दी है। हालांकि यह निर्णय काफी हैरानी भरा था, क्योंकि वह कुछ महीनों पहले तक सेलेक्टर्स के फेवरेट नहीं माने जा रहे थे। इसी को लेकर बीते दिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बीजेपी (BJP) समर्थक लक्ष्मण शिवरामाकृष्नन (Laxman Sivaramakrishnan) ने अश्विन (R Ashwin) के बारे में एक बड़ा बयान दिया। दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा-“मैं बता रहा हूं, वह एक स्वार्थी खिलाड़ी है जो केवल अपने रिकॉर्ड के लिए खेलता है”।
यहां देखें ट्वीट:
Former Indian cricketer Laxman Sivaramakrishnan on Ravi Ashwin 👀#RaviAshwin #LaxmanSivaramakrishnan #CWC23 #SportsKeeda pic.twitter.com/OH2kLCbSk8
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 30, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: क्रिकेट का मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, देखते ही देखते एक दूसरे की जान लेने पर उतरे खिलाड़ी
अक्षर पटेल के चोटिल होने का मिला था फायदा
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की टीम इंडिया में छवि एक टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी की है। जाहिर है कि लंबे समय से चयनकर्ताओं ने उन्हें छोटे फॉर्मैट यानि वनडे और टी20 से बाहर रखा है। ऐसे में उन्होंने कुछ हफ्तों पहले सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए शामिल कर लिया जाएगा। हालांकि किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही सोचा हुआ था। एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए। वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा करने तक वह फिट नहीं हो पाए इसलिन ऐन मौके पर टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने अश्विन (R Ashwin) को स्क्वॉड में शामिल कर लिया।
अपने संन्यास की जोस बटलर ने फैंस को दी बड़ी खबर, बताया किस दिन खेलेंगे अपने करियर का अंतिम मैच