IPL 2024: दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल को लेकर फैंस के बीच फिर से हलचल मचने लगी है। बता दें कि इस साल 17वां संस्करण खेला जाएगा। 22 मार्च से इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है। पिछले साल के अंत में दुबई में आयोजित किए गए मिनी ऑक्शन के दौरान सभी फ्रेंचाइजी ने एक से एक धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। ऐसे में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के और धमाकेदार होने की संभावना है। इसी बीच आगामी सीजन से पहले केकेआर के एक पूर्व बल्लेबाज ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की बखियां उधेड़ते हुए दोहरा शतक ठोक दिया।
IPL 2024 से पहले केकेआर के पूर्व खिलाड़ी का धमाल
![जिसे केकेआर ने Ipl 2024 से पहले टीम से निकाला, उसने दोहरा शतक ठोककर शाहरुख खान के मुंह पर मारा तमाचा 2 Kkr Ipl 2024](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/12/KKR-IPL-2024.jpg)
दरअसल हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के 28 वर्षीय बल्लेबाज एन जगदीशन (Narayan Jagdeeshan) की, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में अपने बल्ले से धमाल मचा दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रेलवे के खिलाफ पहली पारी के दौरान दोहरा शतक ठोक दिया। उन्होंने 402 गेंदों का सामना करके 245 रन ठोके। जिसमें 25 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे। बता दें कि ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले टीम से बाहर कर दिया।
यह भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर्स जिनका प्यार में टूटा दिल, पत्नी ने दिया बड़ा धोखा, फिर पति के दोस्त से ही की शादी
रेलवे के खिलाफ मजबूत स्थिति में तमिलनाडु
रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में रेलवे और तमिलनाडु एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 489 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से एन जगदीशन (Narayan Jagdeeshan) ने 245 रन ठोके। उनकी इस पारी को देखकर कहा जा रहा है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले उन्हें कोई न कोई टीम अपने स्क्वॉड में शामिल कर लेगी। बता दें कि समाचार लिखे जाने तक रेलवे ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 42 रन बना लिए थे।