Pakistan Cricket: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चका-चौंध जारी है। विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यहां अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं। मगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) और उनका बोर्ड 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करने की तैयारियों में जुटा है।
इस श्रृंखला के लिए आज यानि मंगलवार को पाकिस्तान की 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा भी कर दी गई। मगर एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को यह टीम बिल्कुल पसंद नहीं आई और उसने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) की आत्मा की शांति की दुआ की। आइये आपको इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
टीम चयन से नाखुश हुआ पूर्व क्रिकेटर

दरअसल, वहाब रियाज की अगुवाई पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की चयन समिति ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की। मगर यह स्क्वाड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और टीम निदेशक मोहम्मद हफीज को पसंद नहीं आई और उन्होंने चयन समिति की आलोचना की है।
मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) से सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर “RIP पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट” लिखा। इसका मतलब हुआ कि वे पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट की आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं ।
ये भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों के बिना अधूरी है टीम इंडिया, किसी भी कीमत पर BCCI टी20 वर्ल्ड कप 2024 में करेगी शामिल
मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की हुई वापसी

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) में शामिल किया गया है। दोनों दिग्गजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस ले लिया था, लेकिन उन्होंने पीएसएल खत्म होने के बाद सन्यांस वापस ले लिया था।
वहाब रियाज ने दोनों के चयन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को शामिल करने का निर्णय सीधा था, हारिस रऊफ की चोट और मोहम्मद नवाज की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें मौका दिया गया। आमिर और इमाद दोनों के पास मैच जीतने की क्षमता है, और हमें विश्वास है कि वे लगातार मजबूत प्रदर्शन करेंगे।”
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है –

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर , उस्मान खान, ज़मान खान
ये भी पढ़ें: इन 3 वजह से चेन्नई सुपर किंग्स है IPL की बेस्ट टीम, खुद एमएस धोनी रखते हैं हर बात का ख्याल