Shoaib Akhtar : बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम 6 जून को मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने अभियान का आगाज करने उतरी थी। टीम जीत के साथ मेगा ईवेंट में अपने सफर की शुरुआत करना चाहती थी लेकिन मैच में यूएसए की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए मैच पाकिस्तानी टीम को सुपर ओवर में हरा दिया। इस दौरान टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम की हार पर बड़ा बयान देते हुए टीम के प्रदर्शन से नाराजगी जाहिर की है।
पाकिस्तान की हार से निराश है Shoaib Akhtar

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान और अमेरिका (PAK vs USA) के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह से निराश दिखाई दिए। मुकाबले में मिली हार के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मैच के बाद कहा की,,
“पाकिस्तान के लिए यह बेहद निराशजनक हार रही,अमेरिका से हारकर हम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाएं। हमने 1999 विश्व कप के इतिहास को दोहराया है,जहां हमने बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा किया था। दुर्भाग्य से इस मैच में पाकिस्तान कभी भी जीत का हकदार नहीं था। अमेरिका ने बहुत अच्छा खेला और वह मजबूत स्थित में थे।”
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ भी ‘नितीश कुमार’ ने पलटा पासा, नरेंद्र मोदी के बाद क्रिकेट टीम को दिलाई जीत
हार के बाद बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किलें

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम की सुपर-8 में क्वालिफ़ाई करने के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। पाकिस्तान को सुपर-8 में पहुँचने के लिए 9 जून को भारत के खिलाफ मैच में जीत हासिल करना जरूरी हो गई है।
क्योंकि अगर इस मैच में हार मिल गई तो टीम के बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सुपर-8 में जाने के लिए बचे हुए तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी,जिसमें से एक मैच मजबूत भारत से होना है। वहीं आयरलैंड की टीम भी पाकिस्तान के सामने कठिन चुनौती पेश कर सकती है। यहीं वजह है की पाकिस्तानी फैंस टीम के हार से बहुत दुखी दिखाई दे रहे है। टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह से निराश थे।
यह भी पढ़ें : VIDEO: कप्तान की आंखों में आए आंसू, तो एक दूसरे के ऊपर कूदे USA के खिलाड़ी, पाकिस्तान को रौंदकर ऐसे मनाया जश्न