Pakistan: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के मामले में बड़ा झटका तब लगा, जब आईसीसी ने इस मेगा इवेंट को हाईब्रिड मॉडल में करवाने के प्लान पर मुहर लगाई। टीम इंडिया को अब पाकिस्तान (Pakistan) की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। वे अपने सभी मैच दुबई में खेलेंगे। मगर इसी बीच हरी जर्सी वाली टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। उनके पूर्व कप्तान को अदालत ने 14 साल जेल की कड़ी सजा सुनाई है।
पूर्व कप्तान को मिली सजा
रावलपिंडी की एक निचली अदालत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले और देश के पूर्व प्रधानमंत्री को 14 साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी 6 साल के जेल में बिताने होंगे। दोनों को अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े जमीन घोटाले के मामले में यह सजा सुनाई गई है।
आपको बता दें कि सजा सुनाने का फैसला इससे पहले तीन बार टाला जा चुका था। मगर अब अदियाला जेल में ही बनी अस्थायी अदालत में सुनाया गया में ऐंटी-करप्शन कोर्ट के जज नासिर जावेद राणा ने यह फैसला सुनाया।
2023 से जेल में बंद हैं इमरान
इमरान खान अगस्त 2023 से ही अदियाला जेल में बंद हैं। उन पर आरोप है कि अल-कादिर ट्रस्ट के जरिए उन्होंने 190 मिलियन पाउंड का घोटाला किया है। इस मामले में उनकी 50 वर्षीय पत्नी बुशरा बीबी और 6 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। कथित रूप से इमरान और उनकी पत्नी ने एक प्रॉपर्टी टाइकून के साथ मिलकर यह पूरा घोटाला किया। हालांकि, वे अभी इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय और फिर अंत में सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं।
शानदार रहा क्रिकेट करियर
72 साल के इमरान खान ने पाकिस्तान (Pakistan) को 1992 में वर्ल्ड चैंपियंस बनाया था। उन्होंने देश के लिए 88 टेस्ट और 175 वनडे मुकाबले खेले। इसके अलावा उन्होंने 382 फर्स्ट क्लास और 425 लिस्ट A मैच भी खेले। यहाँ इमरान ने बतौर हरफनमौला खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन दिखाया।
यह भी पढ़ें: 15 साल की शादी टूटते ही बिखरा ये बॉलीवुड एक्टर, सोशल मीडिया पर कर दिया बड़ा ऐलान