Virat Kohli : टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती दुनियां के सबसे बड़े खिलाड़ियों में की जाती है। दिग्गज खिलाड़ी ने अपने कमाल के प्रदर्शन के दम पर दुनियांभर में अपने नाम का डंका बजाया है। इनके बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल से यह सबको प्रभावित करते है, फैंस का यह मानना है की धाकड़ खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में कमाल किया है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी बात कही है, जिसकी चर्चा प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से हो रही है।
वसीम अकरम ने की Virat Kohli की तारीफ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने हाल ही में एक स्पोर्ट्स न्यूज वेबसाईट से बातचीत के दौरान भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की खूब तारीफ की है। उनके अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले ही अपना नाम इतिहास के किताब इस खेल के महान खिलाड़ी के रूप में दर्ज कर लिया है। वसीम अकरम का यह बयान सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
Wasim Akram said, "Virat Kohli has already written his name as the great of the game in the history book". (Sportskeeda). pic.twitter.com/OdNv89vB46
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2024
इस सीरीज में होगी वापसी

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) 19 सितंबर से बांग्लादेश के विरुद्ध खेली जाने वाली सीरीज के साथ ही लगभग डेढ़ महीने के बाद एक्शन में लौटेंगे। इससे पहले वह भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के मध्य खेली गई शृंखला में खेलते हुए दिखाई दिए थे। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में इनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था, ऐसे में फैंस यह उम्मीद कर रहे है की आगामी सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस शृंखला में सबको प्रभावित करेंगे।
यह भी पढ़ें : AFG vs NZ: वाशरूम के पानी से बन रहा खाना, नोएडा स्टेडियम की करतूत से भारत हुआ शर्मसार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया है धमाकेदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो धाकड़ खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। स्टार क्रिकेटर ने टेस्ट फॉर्मेट में 113 मैचों की 191 पारियों में 8848 रन बनाएं है। जबकि 293 वनडे मैचों की 285 पारियों में 13121 रन और 125 टी20 मैचों की 117 पारियों में 4128 रन बनाएं है। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में इन्होंने अपना जलवा बिखेरा है, टी20 फॉर्मेट से इन्होंने सन्यास ले लिया है।