Former-Sa-Legend-Appointed-Head-Coach

Head Coach : एक देश की क्रिकेट टीम ने अचानक एक नए हेड कोच (Head Coach) की नियुक्ति कर सबको चौंका दिया है। न तो कोई संकेत था, न ही कोई सार्वजनिक चर्चा-बस एक घोषणा और खेल जगत में मच गई हलचल। इस फैसले से टीम की अगले 3 सालों के विश्व टूर्नामेंट्स की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है।

हैरानी की बात यह है कि कोच वो शख्स है, जिसने कुछ ही महीनों पहले एक और बड़ी टीम को ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचाया था।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज को बनाया Head Coach

Head Coach

दरअसल हम बात कर रहे हैं, न्यूजीलैंड की। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने बिना किसी बड़े शोर-शराबे के पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए नया हेड कोच (Head Coach) नियुक्त कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज और सफेद गेंद कोच को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,4,4,4,…IPL में फ्लॉप, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हिट ऋषभ पंत, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए कूटे 147 रन

टीम की कमान अब वॉल्टर के हाथों में

रॉब वॉल्टर जून के मध्य से आधिकारिक तौर पर टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनका पहला कार्यभार जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे से शुरू होगा। उनका अनुबंध 2028 तक के लिए तय किया गया है, जिसमें उसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है।

वॉल्टर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की वनडे और टी20 टीमों के कोच रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, जिसमें उन्हें भारत से हार मिली थी। खास बात यह रही कि उनकी कोचिंग में अफ्रीकी टीम ने लगातार आठ मैच जीते।

इसके अलावा, 2023 वनडे वर्ल्ड कप (भारत) में भी उन्होंने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। अपनी नियुक्ति पर वॉल्टर ने कहा,“ब्लैक कैप्स लंबे समय से एक सफल और भरोसेमंद टीम रही है। इस प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ काम करना गर्व की बात है।”

गैरी स्टीड के युग का समापन, अब नया अध्याय शुरू

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि अब तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कोच नियुक्त किया जाएगा। गैरी स्टीड के कार्यकाल में टीम ने 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती, टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बनी और भारत के खिलाफ 3-0 टेस्ट सीरीज़ भी अपने नाम की।

उनके बाद हेड कोच (Head Coach) वॉल्टर से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वॉल्टर न्यूजीलैंड क्रिकेट में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ पाएंगे या नहीं। टीम के फैंस और विशेषज्ञ दोनों ही उनकी रणनीतियों और फैसलों पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें-IND vs BAN: IPL खत्म होते ही बांग्लादेश दौरे के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा, 3 टी20 मैचों के लिए वैभव, श्रेयस और प्रियांश को मिला मौका

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...