Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या के लिए वर्तमान समय काफी बुरा गुजर रहा है। उन्होंने आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कमान संभाली थी, लेकिन यह फैसला उनके लिए श्राप साबित हो रहा है। उनकी कप्तानी में मुंबई को इस सीजन 6 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही बतौर खिलाड़ी भी पांड्या (Hardik Pandya) कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वहीं, इन सबके इतर उन्हें फैंस की ट्रोलिंग और नफ़रत का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी बीच एक पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वे पांड्या के प्रति बिल्कुल भी समर्थन नहीं दिखा रहे हैं।
रोहित शर्मा पर लगे गंभीर आरोप

दरअसल, रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना अपने घरेलू मैदान वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुआ। इस महा मुकाबले को चेन्नई ने 20 रन से अपने नाम किया। मुंबई की इस हार के बाद फैंस ने एक बार फिर हार्दिक पांड्या की आलोचना शुरू कर दी है। मगर इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने रोहित शर्मा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वे पांड्या का समर्थन नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चेन्नई में जिस तरह से रुतुराज गायकवाड़ को महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन मिल रहा है, वैसा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस में नहीं मिल रहा। गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज के कार्यक्रम पर कहा,
“रुतुराज गायकवाड़ को महेंद्र सिंह धोनी और पूरी टीम का समर्थन हासिल है, लेकिन मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या को फिलहाल कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मुंबई के डगआउट में सबकुछ ठीक नहीं है । पांड्या को अकेला महूसस हो रहा है। उन्हें ऐसा लग रहा है कि वो अकेले लड़ रहे हैं।”
'#Hardik's statement shows uncertainty in Mumbai's dugout' @gilly381 & Simon Doull comment on the #MI captain's reaction after loss, on #Cricbuzzlive #IPL2024 #MIvCSK pic.twitter.com/Hdsja7foql
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 15, 2024
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सीएसके के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद कहा था कि चेन्नई की टीम में विकेट के पीछे एक ऐसा शख्स है, जो टीम को सबकुछ बताता है। वो ये भी बताता है कि क्या चीजें काम कर सकती हैं और क्या नहीं।
यह भी पढ़ें : “हमारे युवा विकेटकीपर ने…” मुंबई को रौंदने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी के लिए मजे, जीत का भी दिया श्रेय
ख़राब रहा Hardik Pandya का प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए पिछले 2 वर्षों में शानदार कप्तानी की, लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए उनका कार्यक्रम अब तक कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। उन्हें आईपीएल 2024 के शुरुआती 3 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मुंबई ने 2 मैच अवश्य जीत, लेकिन फिर रविवार को उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। नीली जर्सी वाली टीम इस समय अंक तालिका में 8वें पायदान पर आ गई है।
वहीं, बतौर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। उनकी गेंदबाजी इस सीजन बेहद खराब रही है, जबकि बल्लेबाजी में भी वो प्रभावशाली पारियां खेलने में असफल रहे हैं।