Posted inक्रिकेट

7 साल में आए थे 4 हीरो… 3 हुए फ्लॉप, सिर्फ 1 ने पूरे बॉलीवुड पर किया कब्जा

Four-Heroes-Debuted-In-7-Years-But-Only-One-Became-A-Hit-In-Bollywood

Bollywood: 90 के दशक में कई नए चेहरों ने बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री ली, जिनमें स्टार बनने के सभी गुण कूट-कूटकर भरे हुए थे. जिनमें अरमान कोहली, अविनाश वधावन, अतुल अग्निहोत्री और अजय देवगन का नाम शामिल है. चारों ही अपने डेब्यू से चर्चा में रहे. लेकिन वक्त के साथ गुमनाम होने लगे हालांकि जिसने असली में स्टारडम का स्वाद चखा वो थे अजय देवगन. बाकी सब जितनी तेजी से मंनोरजन जगत में छाए, उतनी ही जल्दी डूब भी गए.

Bollywood में था पिता का कब्जा, फिर भी नहीं बन पाया हीरो

इन चारों स्टार्स में सबसे ज्यादा अरमान कोहली का बैकग्राउंड मजबूत था. क्योंकि उनके पिता राजकुमार कोहली जाने-माने निर्देशक थे. उनकी मां भी नीतू एक एक्ट्रेस थीं. अरमान ने इंडस्ट्री में बाल कलाकार के रूप में काम की शुरूआत कर दी थी. लेकिन उन्होंने यंग एज में 1992 में ‘विरोधी’ से डेब्यू किया. हालांकि उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद उनको ‘दीवाना’ फिल्म ऑफर हुई थी. लेकिन रिलीज से पहले ही विवाद खड़ा हो गया, और मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर शाहरूख खान को ले लिया. लिहाजा,‘दुश्मन जमाना’, ‘अनाम’, ‘कोहर’, ‘जानी दुश्मन’ जैसी कई फिल्में करने के बाद भी अरमान कोहली बॉलीवुड (Bollywood) के हिट हीरो नहीं बन पाए.

शादी की वजह से छोड़ीं फिल्में

दूसरा नाम है अविनाश वधावन का. 57 साल का हो चुका एक्टर 90 के दशक में हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल था. उन्होंने अपना करियर बनाने के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन किसी पता था अविनाश वधावन भी गुमनाम हो जाएंगे. बता दें कि, एक्टर ने ‘मीरा का मोहन’, ‘जूनून’, ‘गीत’, ‘पुलिस और मुजरिम’ जैसी फिल्मों (Bollywood) काम किया. उनकी अदाकारी की भी काफी सराहना हुई. मीडिया जानकारी के मुताबिक अविनाश को ‘डर’ उन्हें ऑफर हुई थी. लेकिन शादी और निजी जिंदगी में उथल-पुथल की वजह से उन्होंने कई बड़ी फिल्में छोड़ दीं. लिहाजा, वह विदेश में रहने लगे और इंडस्ट्री से दूरी बना ली. हालांकि, फिल्मों के अलावा अविनाश गीत और बालिका वधू जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं.

अतुल अग्निहोत्री द हैंडसम हंक

तीसरा नाम है, अतुल अग्निहोत्री का है, जो टैलेंट से भरे हुए इंडस्ट्री में आए थे. लेकिन फिल्मों के चयन की वजह से उनका करियर भी डूब गया. साल 1993 में अतुल ने ‘सर’ से डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘आतिश’, ‘क्रांतिवीर’, ‘यशवंत’ जैसी एक्शन फिल्मों में दिखाई दिए. लेकिन लीड एक्टर के तौर पर खुद को बॉलीवुड (Bollywood) में जमा नहीं पाए. बता दें कि रति अग्निहोत्री, अतुल अग्निहोत्री  की कजिन है. जबकि सलमान खान उनके जीजा.

अजय देवगन, बॉलीवुड का सुपरस्टार

चौथा नाम अजय देवगन का है. 1991 में ‘फूल और कांटे’ से अजय ने बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. इस फिल्म ने उन्हें इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री दिलाई और अजय का दो चलती मोटरसाइकिलों पर र स्प्लिट करने वाले स्टंट ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद अजय देवगन के पास फिल्मों की लाइन लग गई. उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिसमें जिगर, दिलवाले, इश्क, हम दिल दे चुके सनम, राजनीति, दृश्यम, तानाजी एक्शन फिल्में शामिल है. तीन दशक के बावजूद 56 के हो चुके अजय देवगन इंडस्ट्री में अब भी एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें : Bollywood Baby 2025: इन 6 बॉलीवुड कपल्स के लिए साल 2025 बना वरदान, घर में गूंजी बच्चे की किलकारी 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...