ICC Test Crickter of the Year: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद हर साल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करता है। टेस्ट, टी20 और वनडे सभी प्रारूपों के लिए बेस्ट खिलाड़ी चुना जाता है। इसी क्रम में आईसीसी ने ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ (ICC Test Crickter of the Year) के लिए 4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है।
साल 2023 में दुनियाभर में कई टेस्ट मुकाबले खेले गए, जहां सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपने – अपने देश का प्रतिनिधत्व किया। अब आईसीसी ने उन्हीं खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। हैरानी की बात है कि इसमें दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का नाम नहीं है।
इन खिलाड़ियों को किया गया है नॉमिनेट
आईसीसी ने ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ (ICC Test Crickter of the Year) के लिए जिन खिलाड़ियों 4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है उनमें से ऑस्ट्रेलिया के दो, जबकि भारत और इंग्लैंड का एक – एक खिलाड़ी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया से इन-फॉर्म बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को इस सम्मान का दावेदार बनाया गया है। वह पिछले साल 12 टेस्ट मैचों में 52.60 की औसत से 1210 रन के साथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उस्मान 2023 में 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे।
उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रैविस हेड और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को भी ‘आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए नॉमिनेट किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों के इतर एक भारतीय ऑलराउंडर को भी इस सम्मान के लिए दावेदार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के सालों पुराने दोस्त ने ही उन्हें लगाया 15 करोड़ का चूना, रांची में दर्ज करवाया केस, तो सामने आया काला सच
विराट कोहली नहीं इस भारतीय को मिला मौका
टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को भी आईसीसी ‘टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर’ (ICC Test Crickter of the Year)की दौड़ में शामिल किया गया है। अश्विन के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा। उन्होंने पिछले साल केवल 7 टेस्ट मैच खेले और इनमें उन्हें 41 सफलताएं हासिल हुईं।
वहीं, विराट कोहली को इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया। किंग कोहली ने 2023 में 8 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 55.91 की शानदार औसत से 671 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े।
यह भी पढ़ें: गंभीर के चेले ने रणजी में मचाया कोहराम, 13 गेंद पर ठोका अर्धशतक, अब मिलेगी अफगानिस्तान सीरीज में एंट्री