आईपीएल ऑक्शन में Narayan Jagadeesan पर होगी पैसों की बारिश, सभी फ्रेंचाइजियों में खरीदने की लगी होड़
आईपीएल ऑक्शन में Narayan Jagadeesan पर होगी पैसों की बारिश, सभी फ्रेंचाइजियों में खरीदने की लगी होड़

आईपीएल ऑक्शन में Narayan Jagadeesan पर होगी पैसों की बारिश, सभी फ्रेंचाइजियों में खरीदने की लगी होड़ ∼

IPL 2023 Auction:  आईपीएल (IPL 2023) ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है। जिसके लिए लगातार बेन स्टोक्स, केन विलियमसन और सैम कुर्रन जैसे खिलाड़ियों को लेकर चर्चा हो रही है। लेकिन इन बड़े खिलाड़ियों के बीच भारत के अनकैप्ड प्लेयर एन जगदीशन (Narayan Jagadeesan) भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। खबरों की माने तो भारतीय खेमे के अनकैप्ड खिलाड़ी एन जगदीशन पर फ्रेंचाइजियां बड़ी बोली लगा सकती है।

अगर ऐसा होता है तो वह इस सीजन के आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन सकते है। लिहाजा, अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की जगदीशन आखिरकार ऑक्शन में किसे खेमे में शामिल होते है।

Narayan Jagadeesan पर ऑक्शन में फ्रेंचाइजी की रहेगी नजर

आईपीएल ऑक्शन में Narayan Jagadeesan पर होगी पैसों की बारिश, सभी फ्रेंचाइजियों में खरीदने की लगी होड़
आईपीएल ऑक्शन में Narayan Jagadeesan पर होगी पैसों की बारिश, सभी फ्रेंचाइजियों में खरीदने की लगी होड़

दरअसल तामिलनाडु के युवा बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) का काफी समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे  है। ऐसे में हर टीम ऑक्शन में उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। बता दें कि पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में नारायण जगदीशन ने 277 रनों की सबसे लंबी पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने लगातार 5 मैचों में 5 बार शतक लगाने का आंकड़ा पार किया है।

गौरतलब है कि पिछले साल आईपीएल में नारायण जगदीशन महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। हालांकि इस बार चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर दिया था। लेकिन पिछले कुछ समय में जिस तरह से उन्हें घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश की है तो सभी फ्रेंचाइजी उनपर बड़ा दांव लगाकर अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी।

विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीशन ने मचाया तहलका

आईपीएल ऑक्शन में Narayan Jagadeesan पर होगी पैसों की बारिश, सभी फ्रेंचाइजियों में खरीदने की लगी होड़
आईपीएल ऑक्शन में Narayan Jagadeesan पर होगी पैसों की बारिश, सभी फ्रेंचाइजियों में खरीदने की लगी होड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने अपने बल्ले से तहलका मचाया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 इनिंग में 830 रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 138.33 का रहा। वहीं, उन्होंने इस घरेलू क्रिकेट में 5 शतक लगाए। गौरतलब है कि एन जगदीशन ने यह शतक लगातार 5 मैचों में लगाए। वहीं, इस बार एन जगदीशन ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड 277 रन जोड़े। लिहाजा, उनके इसी प्रर्दशन की बदौलत सभी फ्रेंचाइजियों में उन्हें टीम में शामिल करने की होड़ लगेगी।

यह भी पढ़िये :

“केले की दुकान लगाओ और अंडे बेचो” IPL के कारण टीम इंडिया के ऊपर पड़ रहे प्रेशर पर कपिल देव ने कसा तंज, खिलाड़ियों को दी हिदायत|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...