Friendship-Day-2025-These-6-Players-Are-Jai-Veeru-Of-The-Cricket-World-They-Love-Each-Other-Very-Much

Friendship Day 2025: फिल्म शोले का जिक्र होते ही जय और वीरू की दोस्ती हमारी आंखों के सामने ताज़ा हो जाती है। एक ऐसी दोस्ती जो हंसाती भी है, रुलाती भी है और साथ निभाने की सीख भी देती है। क्रिकेट की दुनिया भी ऐसी ही कई दोस्तियों की गवाह रही है, जहां खिलाड़ियों के बीच मैदान से बाहर भी ऐसा याराना देखने को मिला, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।

इसी कड़ी में फ्रेंडशिप डे 2025 (Friendship Day 2025) के खास मौके पर हम आपको बताते हैं ऐसे 6 क्रिकेटर दोस्तों के बारे में जो ‘जय-वीरू’ की जोड़ी को भी मात दे दें।

Friendship Day 2025 क्रिकेट की दुनिया के जय- वीरू

Friendship Day 2025
Friendship Day 2025

1. एम एस धोनी- सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे गहरी दोस्ती (Friendship Day 2025) में से एक है माही और रैना की जोड़ी। दोनों ने सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए गहरी बॉन्डिंग बनाई। धोनी के नेतृत्व में रैना ने अपने करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाया, और रैना ने हमेशा धोनी को अपना बड़ा भाई माना। जब 15 अगस्त 2020 को धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, तो रैना ने भी उसी दिन रिटायरमेंट लेकर दोस्ती का अनोखा उदाहरण पेश किया।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल पर 3 फ्रेंचाइजियां हुई लट्टू, IPL 2026 में शामिल करने के लिए लगाएगी करोड़ों का दांव

2. विराट कोहली- एबी डिविलियर्स

भले ही कोहली भारत से हैं और एबी दक्षिण अफ्रीका से, लेकिन इनकी दोस्ती (Friendship Day 2025) सरहदों से परे है। आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती पनपी। कोहली कई बार एबी को “अपने सबसे खास दोस्तों में से एक” बता चुके हैं। 

3. सचिन तेंदुलकर- सौरव गांगुली

90 के दशक की यह जोड़ी भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ियों में रही है। दोनों ने मिलकर कई मुकाबले भारत के नाम किए। गांगुली की आक्रामकता और सचिन की तकनीकी मजबूती ने भारत को मजबूती दी। दोनों आज भी एक-दूसरे के लिए सम्मान बनाए हुए हैं, और उनकी दोस्ती (Friendship Day 2025) समय की कसौटी पर खरा उतरी है।

यह भी पढ़ें: रोमांचक हुई ओवल की लड़ाई, तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का रहा बोलबाला, जानिए पूरे दिन का घटनाक्रम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...