Heart Attack: फेमस टीवी एक्टर विकास सेठी का बीते दिन रविवार को निधन हो गया है। आपको बता दें, विकास ने ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे शोज से लोकप्रियता हासिल की थी। उनके अचानक निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक पसर गया है। वही मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उनका जब निधन हुआ, तब वे नींद में थे।
हालांकि, इससे पहले भी कई अभिनेता अचानक दिल का दौरा ( Heart Attack ) या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। किसी को जिम में वर्कआउट के दौरान अटैक आया था, तो कोई कॉन्सर्ट के बाद चल बसा था। आज हम उन 4 एक्टर के बारे में जानेंगे जिनकी अचानक मौत हो गई है।
1. सिद्धार्थ शुक्ला:
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को कौन नहीं जनता। उन्हें ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3, बालिका वधू और दिल से दिल तक में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। वह रियलिटी शो बिग बॉस 13 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 के विजेता के रूप में उभरे। उन्होंने सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट की मेजबानी की। 2021 में अचानक दिल का दौरा ( Heart Attack ) पड़ने से उनका निधन हो गया था। उनके अचानक निधन ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।