सबसे महंगी खिलाड़ी बनी स्मृति मंधाना, विराट की तरह ही मचाएगी तबाही, तो आरसीबी में हुई इन खिलाड़ियों की एंट्री
सबसे महंगी खिलाड़ी बनी स्मृति मंधाना, विराट की तरह ही मचाएगी तबाही, तो आरसीबी में हुई इन खिलाड़ियों की एंट्री

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए सोमवार (13 फरवरी 2023) का दिन ऐतिहासिक रहा है। मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कंवेंशन सेंटर में तमाम महिला खिलाड़ियों की नीलामी संपन्‍न हुई। वहीं इस दौरान कुल पांच फ्रेंचाइजी ने तकरीबन 87 खिलाड़ियों को खरीदा, इनमें से 30 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारत की स्टार ओपनर स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। स्मृति को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पूरे 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा है।

RCB का नीलामी के बाद का पूरा स्‍क्‍वाड

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन संस्‍करण की शुरुआत इस साल 4 मार्च को होगी और इसका फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाना है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम और डीवाय पाटिल स्‍टेडियम ही WPL के मैचों की मेजबानी करने वाले हैं। RCB के लिए महिला प्रीमियर लीग (WPL) में खिलाड़ियों की नीलामी शानदार रही है। टीम में स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अलावा ओर भी तगड़े खिलाड़ी भी शामिल होने वाले हैं।

टीम ने बेहद मजबूत स्‍क्‍वाड भी तैयार किया है। RCB ने इस बार की नीलामी में कुल 18 खिलाड़ियों का स्‍क्‍वाड तैयार किया है। इसमें स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana), सोफी डेविन, ऐलिसा पैरी, रेणुका सिंह (Renuka Singh), ऐरिन बर्न्‍स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कसत, आशा शोभना, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, श्रेयांका पाटिल, पूनम खेमनार, हीथर नाइट, डान वान निएकर्क, मेगन शूट, प्रीति बोस, कोमल जनजाद और सहाना पवार।

इन खिलाड़ियों के लिए RCB ने लड़ी जंग

सबसे महंगी खिलाड़ी बनी स्मृति मंधाना, विराट की तरह ही मचाएगी तबाही, तो आरसीबी में हुई इन खिलाड़ियों की एंट्री

गौरतलब है कि RCB टीम फ्रेंचाइजी के लिए इतना तगड़ा स्‍क्‍वाड तैयार करना आसान भी नहीं था। इसके लिए फ्रेंचाइजी की ओर से दूसरी टीमों के साथ जंग भी लड़नी पड़ी। बता दें कि नीलामी में सबसे पहला नाम स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का ही आया। भारतीय ओपनर स्‍मृति की बेस प्राइस मात्र 50 लाख रुपये है। मुंबई और आरसीबी फ्रेंचाइजी में जंग छिड़ी। लेकिन, अंतत: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्‍मृति मंधाना 3.4 करोड़ रुपये में को खरीद लिया।

इसी प्रकार ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की घातक ऑलराउंडर ऐलिसा पेरी का नाम भी सामने आया। इनकी बेस प्राइस भी केवल 50 लाख रुपये ही थी। दिल्‍ली और आरसीबी ने बीच इस खिलाड़ी को लेकर बोली वॉर शुरू किया। लास्ट में आरसीबी ने ऐलिसा पेरी को करीब 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) के नाम को लेकर भी जंग हुई। इनकी बेस प्राइस केवल 50 लाख रुपये है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स और आरसीबी के बीच फिर जंग छिड़ गई। बाद में RCB ने रेणुका सिंह को पूरे 1.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया।