G20 Canada: बीते दिन कनाडा में चल रहे ग्लोबल टी20 लीग (G20 Canada) में मिसिसॉगा पैंथर्स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने 7 विकेट से मिसिसॉगा पैंथर्स को हरा दिया। बता दें कि पहले खेलकर मिसिसॉगा पैंथर्स ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे। इसके जवाब में मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने महज 15.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस मैच के दौरान एक बेहद मजेदार वाकया हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ग्लोबल टी20 लीग का धमाकेदार मुकाबला
मिसिसॉगा पैंथर्स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के बीच कल ग्लोबल टी20 लीग (G20 Canada) का मुकाबला खेला गया। टॉस जीता था मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिसिसॉगा पैंथर्स की टीम ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाए। जिमी नीशम ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम ने क्रिस लिन के तूफानी पारी के चलते महज 16वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। लिन ने महज 45 गेंदों में 64 रन ठोक डाले।
मैच के दौरान हुआ मजेदार वाकया
ग्लोबल टी20 लीग (G20 Canada) में कल मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने मिसिसॉगा पैंथर्स को पराजित कर दिया। इस मैच के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ। दरअसल मिसिसॉगा पैंथर्स की पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे जिमी नीशम ने दिलप्रीत सिंह की एक गेंद को मिड-विकेट की तरफ खेला। वहां मौजूद फील्डर के हाथों से गेंद पहले छिटक गई। इस दौरान रन आउट का मौका भी बना। जब उस फील्डर ने दुबारा गेंद को पकड़कर गेंदबाज की तरफ फेंका तो दिलप्रीत के हाथों से गेंद छूट गई। इसके चलते नॉन-स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज जो एक समय आउट होने की स्थिति में थे, वह गेंदबाज की एक गलती से बच गए। ग्लोबल टी20 लीग (G20 Canada) में हुए इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
यहां देखें वीडियो:
Comedy of errors pic.twitter.com/5wH0ac4YDq
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) July 25, 2023