Posted inक्रिकेट

Funny Jokes: एक लड़की छोटी स्कर्ट पहनकर बॉयफ्रेंड से मिलने गई… बॉयफ्रेंड- अरे यार,…

Funny Jokes: एक लड़की छोटी स्कर्ट पहनकर बॉयफ्रेंड से मिलने गई… बॉयफ्रेंड- अरे यार,…

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.

चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:

जोक्स 1:

एक ढोल वाला, शादी में ढोल बजा रहा था…!

उसके ढोल के दोनों तरफ

महिला के फोटो थे…!

ये देख कर एक बुज़ुर्ग ने कहा-

तुम सुंदरता के पुजारी लगते हों…!

ढोल वाला:- पुजारी जैसी कोई बात नहीं हैं…!

एक तरफ मेरी सास का फोटो है…!

दूसरी तरफ आप समझ गये होंगे….!

घर पे तो मौका मिलता नहीं….!

इसलिये यहां दे दनादन कूट देता हूँ…!!

जोक्स 2:

संता ने बोला बंता से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं…!

बंता ने पूछा- कैसे ?

संता बोला- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,

उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं…!!

जोक्स 3:

Funny Jokes: एक लड़की छोटी स्कर्ट पहनकर बॉयफ्रेंड से मिलने गई… बॉयफ्रेंड- अरे यार,…

जोक्स 4:

अपना पप्पू इंटरव्यू देने गया…

इंटरव्यू लेने वाली एक लड़की थी…

लड़की- आपके अंदर क्या ख़ास खूबी है?

पप्पू- मैं बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाता हूँ…!

लड़की- गुड, आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है…?

पप्पू- आपकी नशीली आँखें…!!

जोक्स 5:

जैसे ही शाम को में अपने दोस्तों से मिलने गया तो देखा कि

सब मिलकर रामू को पीट रहे थे….!

मैंने पूछा- क्या हुआ भाई, इस बेचारे रामू को क्यों पीट रहे हो…?

एक दोस्त बोला- रामू कह रहा था कि “मैंने सूर्यवंशम फिल्म नहीं देखी,

डाउनलोड कर दे”

फिर क्या मैंने भी दो लगा दिए…!!

जोक्स 6:

Funny Jokes: एक लड़की छोटी स्कर्ट पहनकर बॉयफ्रेंड से मिलने गई… बॉयफ्रेंड- अरे यार,…

जोक्स 7:

एक पिता अपनी बेटी के लिये लड़का देखने गया।
.
.
उन्होंने ल़ड़के के पिता से पूछा: छोरो काई कर है ?
ल़ड़के का पिता:- सीए है।
उन्होंने पूछा:- छोरा की बहन काई कर है?
लड़के का पिता:- बा भी *सीए है* ।
उन्होंने फिर पूछा:- छोरा की माँ काइ कर है?
लड़के का पिता:- बा भी *सीए है* ।
उन्होंने फिर पूछा:- अरे वाह ! *सब सीए है,*
मतलब आप भी सीए ही होंगा?
.
.
लड़के का पिता:- ना ना..
मैं तो घाघरा ब्लाउज कटींग करू हूँ, ये सब लोग सीए है!

जोक्स 8:

कल मैं लिफ्ट से ऊपर जा रहा था,
इतने में एक लेडी छोटे बच्चे को गोद में लिए हुए लिफ्ट में दाखिल हुई…
मैंने लिफ्ट का बटन दबाते हुए पूछा:- चौथा या पांचवा!!
.
.
लेडी मुंह फुलाते हुए गुस्से से बोली :
मेरा नहीं है, पड़ौसन का है !

जोक्स 9:

Funny Jokes: एक लड़की छोटी स्कर्ट पहनकर बॉयफ्रेंड से मिलने गई… बॉयफ्रेंड- अरे यार,…

जोक्स 10:

एक आदमी दवाई की दुकान पे गया और बोला-

“भईया जरा मेरी थोड़ी मदद करोगे…!”

कैमिस्ट- हाँ, जी बताईये…!

आदमी ने एक दवाई की शीशी निकाली और बोला-

“जरा ये एक बून्द पीकर बताना मीठी है क्या ?”

कैमिस्ट बून्द टेस्ट करके- नहीं मीठी नहीं है, वैसे ये है क्या ?

आदमी- डॉक्टर ने यूरिन चैक कराने को बोला था,

कि कही मुझे शुगर तो नहीं…!!

जोक्स 11:

शर्मा जी- तेरी बीवी कल क्यों जोर-जोर से चिल्ला रही थी….

उसकी आवाज़ मेरे घर तक आ रही थी…!

वर्मा जी- अरे यार ऐसी कोई ख़ास बात नही थी….

उसकी फोटो फ़ेसबुक पर अपलोड करने की जगह

OLX पर अपलोड हो गयी और हद तो तब हो गई…!

जब एक लड़के ने कहा-

“भाई ये 1960 का कबाड़ किसने डाला है?

जोक्स 12:

Funny Jokes: एक लड़की छोटी स्कर्ट पहनकर बॉयफ्रेंड से मिलने गई… बॉयफ्रेंड- अरे यार,…