Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे ईशान किशन को टूर्नामेंट के बाद ब्रेक लेकर भारी कीमत चुकानी पड़ी। वह लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं। अब ईशान ने अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए अपनी भूख जाहिर की है। मीडिया से बात करते हुए ईशान ने कहा कि उनमें अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भूख है। ईशान फिलहाल 2024-25 में रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और हाल ही में उन्होंने रेलवे के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतक लगाया था।
2023 में खेला था ईशान ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट
इससे पहले दलीप ट्रॉफी में ईशान (Ishan Kishan) के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी। बता दें कि ईशान ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद ईशान का चयन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए हुआ, लेकिन उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक लेने का फैसला किया। फिर इस ब्रेक के बाद ईशान अब तक वापसी नहीं कर पाएंगे। ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट में 2017, 2018, 2019 और 2019 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है।
रणजी में दिखा रहे हैं ईशान किशन दम
युवा बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने की कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) अब लगातार घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए भी खेल रहे हैं। ईशान किशन ने रणजी में 18 अक्टूबर को रेलवे की टीम के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेला था। उन्होंने 158 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। उनका कहना है कि ब्रेक की वजह से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है। टीम इंडिया से बाहर रहने के दौरान कई बदलाव हुए हैं।
फिलहाल टीम में जगह पाने कि गुंजाइश नहीं
किशन (Ishan Kishan) के मुताबिक खेल को लेकर उनकी समझ काफी बढ़ गई है। ईशान का कहना है कि संघर्ष अभी भी जारी रहेगा लेकिन इसका असर उनके खेल पर नहीं पड़ेगा। वह अब तक 2 टेस्ट, 27 एकदिवसीय और 32 टी-20 इंटरनेशनल गेम खेले हैं। उन्होंने टेस्ट की 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं। इसके अलावा ईशान ने 27 वनडे पारियों में 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 1 दोहरा शतक और 7 अर्धशतक हैं।
टी-20 इंटरनेशनल की बाकी 32 पारियों में उन्होंने 25.67 की औसत और 124.37 की स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं। हालांकि ईशान (Ishan Kishan) की टीम इंडिया में वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : 6,6,6,6, तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले केएल राहुल ने उतारा गेंदबाजों का भूत, जड़ दिया तूफानी तिहरा शतक