Gambhir-Drops-Sarfaraz-Khan-From-England-Tests?

Sarfaraz Khan : लंबे इंतज़ार के बाद भी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो सकी है। खबरों की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए जब 18 सदस्यीय भारतीय टीम में सरफराज का नाम नदारद है। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को सरफराज की फिटनेस और लय पर भरोसा नहीं है। अब उनकी जगह दो युवा बल्लेबाजों को टीम में जगह दी गई है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

चोट बनी Sarfaraz Khan के लिए खतरा!

Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया में जगह बनाई और इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बेंगलुरू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक भी जड़ा, लेकिन इसके बावजूद विदेशी दौरों पर मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा नहीं जताया।

2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने वाले Sarfaraz Khan ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम से बाहर रहे और फिर चोटिल हो गए। रिकवरी के बाद भी सरफराज ने अब तक कोई मुकाबला नहीं खेला है और लगभग 6-7 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। टीम से बाहर होने का यह भी एक कारण है।

यह भी पढ़ें-‘जिस तरह से हमने बल्लेबाजी…..’ राजस्थान को बाहर करने के बाद खुश नजर आए कप्तान हार्दिक पांड्या, इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

गंभीर ने नहीं दिखाया भरोसा

ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की क्षमता पर पूरी तरह से भरोसा नहीं है। गंभीर का मानना है कि एक लंबे गैप के बाद किसी खिलाड़ी को सीधे टेस्ट टीम में जगह देना जोखिम भरा हो सकता है।

इन दो सितारों की एंट्री ने बढ़ाई मुश्किलें

सरफराज खान (Sarfaraz Khan)  की जगह जो दो खिलाड़ी सबसे आगे निकल गए हैं, वो हैं करुण नायर और रजत पाटीदार। करुण नायर बीते दो घरेलू सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं और दो तिहरे शतक भी लगा चुके हैं। वहीं रजत आईपीएल 2025 में रन बना रहे हैं और सेलेक्टर्स के रडार में बने हुए हैं।

इंग्लैंड सीरीज के लिए 18 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, करूण नायर, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें-RR vs MI: मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच हुआ फिक्स! आउट होने के बावजूद रोहित शर्मा करते रहे बल्लेबाजी, देखें वीडियो