Shahrukh Khan
shahrukh khan

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की लव स्टोरी शायद ही किसी से छुपी होगी। किंग खान और उनकी वाइफ गौरी खान बॉलीवुड के एक आइडल कपल माने जाते है। इस जोड़े ने धर्म या किसी भी तरह के सामाजिक बंधन को अपने प्यार में आड़े नहीं आने दिया।

शादी के बाद इस कपल ने एक-दूसरे को जिस तरह से सपोर्ट करते हुए पॉप्युलैरिटी और सफलता पाने में मदद की वह वाकई तारीफ के काबिल है। हालांकि, इनके रिश्ते में ऐसा मोड़ भी आया था, जब गौरी ने शाहरुख की एक आदत से परेशान होकर उनसे रिश्ता तोड़ लिया था। उस समय अगर किंग खान उन्हें मनाने नहीं जाते, तो शायद ये स्टार कपल आज हमें देखने को नहीं मिलता।

गौरी के प्यार में हो गए थे पागल

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

ये तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक बार में ही गौरी के प्यार में पड़ गए थे और वह शुरुआत से ही उनमें अपने जीवनसाथी को देखते थे। उन्होंने गौरी को इम्प्रेस करने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, जिसने काम भी किया। हालांकि, इसी प्यार के कारण शाहरुख ज्यादा पजेसिव भी होने लगे थे। बात यहां तक पहुंच गई थी कि उन्हें गौरी का बाल खुले रखना और दूसरों से बात करना तक पसंद नहीं आता था और उन्होंने उन्हें टोकना शुरू कर दिया था।

तंग आ गई थी गौरी

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के इस बर्ताव को गौरी ने शुरुआत में तो झेला, लेकिन कंट्रोल बढ़ता देख वह नाराज हो गईं। उन्होंने इस कंट्रोलिंग और ओवर पजेसिव नेचर से परेशान होकर ब्रेकअप का फैसला लिया और दिल्ली छोड़कर मुंबई आ गईं। शाहरुख को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह गौरी को मनाने मुंबई आ पहुंचे। इसके बाद दोनों ने अक्सा बीच पर मुलाकात की और इमोशनल मोमेंट शेयर किया। इसी दौरान उन्होंने शादी का फैसला लिया।

पुणे टेस्ट में मचा हंगामा, घोपचे में ले जाकर टिम साउदी ने विराट कोहली को खूब पिटा, वायरल हुआ सनसनीखेज VIDEO

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...