Team India: टीम इंडिया इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। रोहित एंड कम्पनी ने पहले दोनों मुकाबले जीतकर अपनी पुख्ता तैयारियों की जानकारी दे दी है।
मगर इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के एक धाकड़ बल्लेबाज पर सितम ढहाया जा रहा है, जिसके चलते उसके प्रदर्शन पर भी असर देखने को मिल रहा है।
इस बल्लेबाज पर हो रहा है सितम
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ दोनों वनडे मुकाबलों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। दोनों ही बार राहुल सस्ते में आउट हो गए। गौरतलब है कि राहुल आमतौर पर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं।
मगर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें नंबर 6 पर बैटिंग के लिए भेज रहे हैं, जिससे उनकी फॉर्म भी प्रभावित हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले इस तरह का प्रयोग किसी भी खिलाड़ी को मानसिक रूप से कमजोर कर सकता है।
यह भी पढ़ें: आखिरकार उस तारीख का हो गया खुलासा, जिस दिन टीम इंडिया को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, फैंस को देंगे आंसू
नहीं बन रहे हैं रन
![टीम इंडिया के इस मासूम खिलाड़ी पर सितम ढहा रहे हैं गौतम और रोहित, करियर से कर रहे हैं खिलवाड़ 3 Kl Rahul](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/01/rahul.webp)
कटक में खेले गए दूसरे वनडे में राहुल ने 14 गेंदों पर महज 1 चौके की मदद से 10 रन बनाए। वे जैमी ओवरटन की गेंद पर विकेटकीपर फिल साल्ट को कैच थमा बैठे। इससे पहले नागपुर वनडे में भी राहुल 9 गेंदों पर महज 2 रन बना सके। यहां इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद ने उनका शिकार किया।
ऐसा रहा है करियर
![टीम इंडिया के इस मासूम खिलाड़ी पर सितम ढहा रहे हैं गौतम और रोहित, करियर से कर रहे हैं खिलवाड़ 4 Kl Rahul](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/01/vu4sp4i_kl-rahul-afp_625x300_31_May_22-scaled.jpg)
32 साल के केएल राहुल के करियर पर नजर डालें तो यह काफी शानदार रहा है। उन्होंने 79 वनडे में 47.72 की बेहतरीन औसत से 2863 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा 72 टी20 में उन्होंने 2265 रन और 58 टेस्ट की 101 पारियों में 3257 रन बनाए हैं। टेस्ट में राहुल ने 8 शतक , जबकि टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक जमाए हैं।
यह भी पढ़ें: एक भी वनडे मैच खेलने लायक नहीं थे ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की वजह से खेल गए पूरी सीरीज़