Gautam Gambhir Angry On Ab De Villiers And Kevin Pietersen Who Raised Questions On Hardik Pandya
Gautam Gambhir angry on AB de Villiers and Kevin Pietersen who raised questions on Hardik Pandya

Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बड़ा फैसला लेते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान नियुक्त किया, लेकिन उनका यह फैसला सही नहीं बैठा। नीली जर्सी वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन जैसे बड़े खिलाडियों ने हार्दिक की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए। मगर इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के समर्थन में उतरे हैं और उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

Gautam Gambhir ने किया हार्दिक का समर्थन

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्पोर्ट्सकीड़ा के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हार्दिक अभी – अभी पांड्या गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में आए हैं, इसलिए उन्हें थोड़ा समय देना होगा। उन्होंने कहा,

“यह समझना जरूरी है कि हार्दिक पांड्या किसी और फ्रेंचाइजी से वापस आए हैं और ऐसे में आपको थोड़ा समय लग सकता है। आप उससे उम्मीद कर रहे हैं कि दो साल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के बाद वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी करें। वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह अच्छा नहीं कर सकते थे और उन्होंने नहीं किया, लेकिन ऐसा होता है।”

“उन्हें थोड़ा समय दीजिए, हर दिन कोई ना कोई उनको जज कर रहा है। जो एक्सपर्ट्स उसकी आलोचना कर रहे हैं, उन्हें अपनी कप्तानी का समय याद करना चाहिए। चाहे एबी डिविलियर्स हों या फिर केविन पीटरसन। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अपनी लीडरशिप में कुछ खास किया। अगर आप उनके रिकॉर्ड्स देखोगे तो वो बाकियों से बहुत खराब होंगे।”

यह भी पढ़ें : IPL में बुरी तरह फ्लॉप चल रहे इस खिलाड़ी के सपोर्ट मे उतरे सौरव गांगुली, कहा- वह टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करेगा

गौतम गंभीर ने एबी डिविलियर्स को लिया आड़े हाथ

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर ने एबी डिविलियर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि बतौर कप्तान वे पूरी तरह फ्लॉप रहे। साथ ही वे बल्लेबाजी भी सिर्फ अपने आंकड़ों को सुधारने के लिए करते थे। गौती ने कहा,

“मुझे नहीं लगता है कि एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में किसी भी टीम की कप्तानी की है। कप्तानी छोड़िए उन्होंने अपने बड़े स्कोर बनाने के अलावा आईपीएल में और कुछ भी हासिल नहीं किया है। मुझे नहीं लगता है कि टीम के नजरिए से वे भी कुछ हासिल कर पाए। हार्दिक पांड्या अब भी आईपीएल विनिंग कप्तान है, तो आपको संतरे की तुलना संतरे से करनी चाहिए ना कि सेब से।”

मुंबई इंडियंस का खराब रहा प्रदर्शन

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियन के लिए आईपीएल 2024 का सफल किसी बुरी सपने की तरह गुजरा। रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली मुंबई, हार्दिक पांड्या की अगुवाई में फेल साबित हुए। उन्होंने इस सीजन लीग स्टेज में अब तक खेले 13
मैचों में से सिर्फ 4 जीते, जबकि 9 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वे प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बने। अब मुंबई इंडियंस को इस सीजन अपना आखिरी मैच 17 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़ें : प्लेऑफ में पहुंचने से पहले RCB का बिगड़ा ‘गेम’, इन 2 खिलाड़ियों ने टीम का छोड़ा साथ, अब कोहली का सपना रह जाएगा अधूरा 

"