Gautam Gambhir : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है,भारतीय टीम ने अपने पहले 4 मुकाबलों मे शानदार जीत हासिल किया है। जिसके बाद क्रिकेट जगत में केवल टीम इंडिया (Team India) के शानदार फॉर्म की बात की जा रही है। इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है,इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टूर्नामेंट में बेस्ट स्पिनर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय स्पिन गेंदबाजों की जगह विपक्षी टीम के स्पिन गेंदबाज को बताया है।
गौतम गंभीर ने विरोधी टीम के गेंदबाज को बताया बेस्ट

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत और न्यूज़ीलैंड के मैच के शुरू होने के पूर्व बातचीत के दौरान दुनियाँ के सबसे बेस्ट लेफ्ट आर्म स्पिनर पर बात करते हुए उन्होंने भारतीय स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का नाम न लेकर न्यूज़ीलैंड टीम के गेंदबाज मिचेल सेन्टनर का नाम लिया है। हालांकि टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है,उसके बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मौजूदा समय में मिचेल सेन्टनर (Mitchell Santner) दुनियाँ के सबसे बेस्ट लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज बताया है।
मिचेल सेन्टनर का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज मिचेल सेन्टनर (Mitchell Santner) शानदार फॉर्म में है,उन्होंने भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 4 मैच में गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट अपने नाम किए है। 11 विकेट के साथ ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।
जबकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 4 मैचों में 7 विकेट और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को 4 मैचों में केवल 6 विकेट ही मिले है। शायद इन्ही कारणों की वजह से टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज मिचेल सेन्टनर (Mitchell Santner) को मौजूदा समय का दुनियाँ का सबसे बेस्ट लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज बताया है।