Shikhar Dhawan : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार शुरुआत की है,टूर्नामेंट के पहले 4 मैच जीतने के बाद टीम धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड से मैच खेलने को तैयार है। इसी बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों की चोटों ने टीम प्रबंधन को परेशान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में पहले हार्दिक पंड्या को चोट लगी,उसके बाद अभ्यास के दौरान भी टीम इंडिया के दो खिलाड़ी घायल हो गए। जिसके बाद से उनका वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की संभावना बताई जा रही है,वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री के कयास भी लगाए जा रहे है।
Team India का यह खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) की शानदार शुरुआत हुई है लेकिन बीते कुछ दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों के फिटनेस के लिहाज से अच्छे नहीं रहे है। पहले हार्दिक पंड्या फिर सूर्यकुमार यादव को अभ्यास करते समय चोट लगी। वहीं कल अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मधुमक्खी ने काट लिया है। जिसके बाद से ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे की मधुमक्खी के काटने के वजह से घायल हो गए है। अगर वह अगर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो जाते है तो इनकी जगह टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को वर्ल्ड कप 2023 में शामिल किया जा सकता है।
Shikhar Dhawan की हो सकती है वर्ल्ड कप में एंट्री
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में लगातार खिलाड़ियों के अनफिट होने की वजह से भारतीय टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ गई है। यदि टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते है,तो इस स्थिति में उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) में अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को शामिल किया जा सकता है। शिखर धवन के पास वर्ल्ड कप जैसे मेगा ईवेंट में खेलने का अनुभव प्राप्त है।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का वनडे फॉर्मेट में आँकड़े भी शानदार है उन्होंने 167 वनडे मैचों की 164 पारियों में 6793 रन बनाए है। अगर हम शिखर धवन की बात करें तो उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच बंगलादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में खेला था उसके बाद से वह टीम इंडिया (Team India) से दूर है।