Gautam Gambhir Charged More Fees Than Players For Joining Kkr
Gautam Gambhir charged more fees than players for joining KKR

Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से पहले कई फ्रेंचाइजियों ने अपने – अपने खेमे में बड़े बदलाव किए थे, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी नजर आ रहा है। इसी क्रम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस सीजन पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को एक बात फिर अपने खेमे में शामिल किया है। हालांकि, गंभीर टीम के लिए मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले गंभीर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के लिए यही भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाने के लिए कमर कस ली है।

इसी बीच एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें दावा किया गया है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोलकाता में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों से भी अधिक फीस वसूली है।

KKR में शामिल होने के लिए Gautam Gambhir ने लिए इतने करोड़

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया। यह आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी खरीद है। हालांकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि केकेआर ने मिचेल स्टार्क से अधिक पैसा गौतम गंभीर पर खर्च किया है।

गंभीर को केकेआर में शामिल होने के लिए एक सीजन के 25 करोड़ रुपये की फीस मिल रही है, जो उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा कोचिंग स्टाफ का सदस्य बनाता है। हालांकि, गौतम के आने से केकेकार में बदलाव भी नजर आ रहा है, जो उन पर खर्च किए पैसे को उचित ठहरता है।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से बाहर करने की तैयारी कर चुका था मैनेजमेंट, लेकिन इस बड़ी वजह के चलते प्लान हआ फैल!

शानदार प्रदर्शन कर रही है KKR

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में वर्ष 2012 और 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग का ख़िताब अपने नाम किया था। मगर इसके बाद फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन लगातार खराब रहा। ख़िताब जीतना तो दूर पर्पल जर्सी वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए भी संघर्ष करती हुई नजर आई।

हालांकि, इस सीजन गौतम गंभीर के एक बार फिर फ्रेंचाइजी ने जुड़ने के बाद टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। उन्होंने सीजन के पहले दोनों मुकाबलों में बैक टू बैक जीत दर्ज की है। पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पटखनी दी।

यह भी पढ़ें : ‘डेढ़ साल से इंतज़ार…’ CSK का घमंड तोड़ने के बाद ऋषभ पंत ने दिया चौंकाने वाला बयान, पृथ्वी शॉ को लेकर भी कही बड़ी बात

"