Gautam-Gambhir-Dont-Give-Chance-To-This-Player-In-Team-India

Gautam Gambhir : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी दुखी है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मिली हार के बाद काफी मायूस है। उन पर भी इस हार को लेकर काफी ऊँगलियाँ उठ रही है। ऐसे में भी उनका रूतबा खत्म नहीं हो रहा है। फिर भी वह उन खिलाड़ियों को टीम में नहीं लेना चाहते जिन्हें वो पसंद नहीं करते है। इतना ही नहीं वो अपने एक साथी की इतनी बात मान रहे हैं की उनके मुताबिक ही गंभीर (Gautam Gambhir) टीम में खिलाड़ियों का निर्धारण भी कर रहे है।

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को नहीं दे रहे मौका

Gautam Gambhir

जी हाँ, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम में खिलाड़ियों का चयन भी अपने पुराने साथी शाहरुख़ खान के कहने पर कर रहे है। बता दें कि गौतम गंभीर शाहरुख़ खान की टीम केकेआर कोच रह चुके है। ऐसे में शाहरुख़ और गौतम (Gautam Gambhir) की अच्छी पटती है। ऐसे में फैंस का मानना हैं कि, गंभीर का शाहरुख़ की टीम केकेआर के खिलाड़ियों को टीम इंडिया में लेने का प्रयास ज्यादा रहता है। जिसे टीम से बाहर कर दिया जाता है फिर उसे टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल हो जाता है।

गंभीर नहीं चाहते श्रेयस की टीम में रखना

Gautam Gambhir

बता दें कि श्रेयस  धुरंधर प्लेयर श्रेयस अय्यर के साथ भी हो रहा है। क्योंकि उन्हें हर सीरीज से दरकिनार कर दिया जा रहा है। पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हटाया गया था। उसके बाद उन्हें केकेआर टीम से भी हटाया गया था। वहीं अब उन्हें इंग्लैंड सीरीज में भी जगह नहीं मिल रही है। इसके बाद लग रहा है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी जगह नहीं मिलने वाली है। इससे साफ़ होता है कि कहीं ना कहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इसमें रुकावट बन रहे है।

KKR से निकले तो टीम इंडिया में भी जगह नहीं

Gautam Gambhir

केकेआर से निकाले जाने और टीम में जगह नहीं मिल पाना ये दोनों में कहीं ना कहीं संबंध अवश्य नजर आ रहा है। क्योंकि गंभीर (Gautam Gambhir) भी केकेआर के लिए खेले है और वह शाहरुख़ के साथी है। जब श्रेयस को केकेआर से निकाला जा चूका है तो कहीं ना कहीं इसकी बातचीत शाहरुख़ और गौतम के बीच जरुर हुई होगी। इससे पता लगता है कि श्रेयस को गौतम (Gautam Gambhir) के रहते टीम में जगह मिल पाना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें : भारत का वो रफ्तार किंग, जिसने डेब्यू मैच में ही चटकाए थे 4 विकेट, लेकिन 1 साल में बन चुका है मिस्टर इंडिया