Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। पहला मुकाबला भारत ने 295 रन से अपने नाम कर श्रृंखला में 1 – 0 की बढ़त हासिल कर लिया है। अब दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन लगभग साफ हो चुकी है। इसी बीच एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ हो रहा अन्याय भी जग जाहिर हो गया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका
टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनने से पहले ही गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि वे युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता देंगे और यह देखने को भी मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में रविचंद्रन अश्विन जैसे महान स्पिनर हैं, जो न सिर्फ गेंदबाजी, बल्कि बल्लेबाजी से भी मैच का रुख पलट सकते हैं। मगर गौतम गंभीर और टीम मैनजमेंट उनके स्थान पर वाशिंगटन सुन्दर को प्राथमिकता दे रहा है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
आगे भी नहीं मिलेगा मौका
पर्थ टेस्ट के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। इतना ही नहीं एडिलेड टेस्ट के लिए भी उनका बेंच पर बैठा लगभग तय है। अगर वाशिंगटन सुन्दर के अलावा किसी दूसरे स्पिनर की जरुरत पड़ती भी है, तो पूरी संभावना है कि गौतम गंभीर पहले रविंद्र जडेजा को मौका देंगे। ऐसे में अश्विन बिना एक भी मैच खेले भारत वापस लौट सकते हैं।
शानदार रहा है करियर
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास (Team India) के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 105 मैचों में 23.95 की औसत से 536 विकेट झटके हैं। इस दौरान अश्विन ने 37 फाइव विकेट हॉल भी हासिल किये हैं। इतना ही नहीं अश्विन ने ओडीआई और टी20 में भी काफी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित