Gautam Gambhir : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बड़ी शिकस्त दे दिया। टीम इंडिया (Team India) से हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) लगातार आलोचनों का शिकार हो रहे है,वही दूसरी तरफ क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हे तमाम प्रकार की सलाह भी दे रहे है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को एक बड़ी सलाह दे दिया है।
Gautam Gambhir ने बाबर आजम को दिया बड़ी सलाह

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम से हार के बाद सवालों के घेरे में घिरे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को एक बड़ी सलाह दे दिया है। उन्होंने बाबर आजम को रणनीति में बदालव लाने की सलाह दिया है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक वेबसाईट से बातचीत करते हुए कहा की,
“बाबर आजम को अपना व्यक्तित्व, खेल और इससे ज्यादा महत्वपूर्ण अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है. पाकिस्तान का आक्रामक बल्लेबाजों का इतिहास रहा है. इनमें शाहिद आफरीदी, इमरान नजीर, सईद अनवर और आमिर सोहैल रहे हैं. मौजूदा समय के टॉप 3 बल्लेबाज सभी एक ही शैली में बल्लेबाजी करते है. ऐसे में आक्रामक बल्लेबाजी की किसी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए ,तो वह उनके कप्तान को लेनी चाहिए, जो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं.”
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आगे बातचीत करते हुए कहा की,
“आंकड़ों को देखने का कोई मतलब नहीं है. आप पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते है, लेकिन विरासत की नीव वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट जीतकर ही पड़ती है. यह व्यक्तिगत रिकॉर्डों से नहीं बनती. साल 1992 वर्ल्ड कप फाइनल ने वसीम अकरम ने केवल 3 विकेट ही लिए थे. उन्होंने 5 विकेट नहीं लिया था, लेकिन हर कोई उनके बारे में बात करता है क्योंकि पाकिस्तान ने तब वर्ल्ड कप जीता था. कोई भी वॉरल कप 2011 के फाइनल में महेला जयवर्द्धने के शतक की बात नहीं करता. सभी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की बात याद रखते है.”
अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी पाकिस्तान

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) से बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम अपना अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान और पैट कमीन्स की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की राहें आसान करना चाहेंगी। पाकिस्तान ने 3 में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है,जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3 में से केवल 1 मैच में ही जीत हाथ लगी है।