This Dreaded Player Will Enter The World Cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) इंग्लैंड टीम के लिए अब तक अच्छा नहीं गुजरा है. पहले मैच में इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड कि टीम को अफ़ग़ानिस्तान के टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के लिए आगे आने वाले मुकाबले और भी कठिन होने वाले हैं. ऐसे टीम को अपने एक प्लेयर को बेसब्री से इंतजार है. इंग्लैंड की टीम के कोच मैथ्यू मॉट भी इस खिलाड़ी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

इस खिलाड़ी की वापसी की है टीम को इंतजार

England Cricket Team

इंग्लैंड की टीम को अपने स्टार ऑलरॉउंडर बेन स्टोक्स का इंतजार है. बेन स्टोक्स ने अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला है. बेन स्टोक्स को कूल्हे की शिकायत है जिसके कारण वो अबतक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. कोच मैथ्यू मॉट का कहना है की, मेडिकल टीम स्टोक्स की सेहत पर नजर बनाई हुई है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो बेन स्टोक्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं. मॉट ने कहा इंग्लैंड की टीम में एफर्ट की कोई कमी नहीं है लेकिन टीम ने अपने पिछले कुछ मैचों में अपना आत्मविश्वास खोया हैं.

वर्ल्ड कप 2019 फाइनल के रहे थे हीरो

Ben Stokes

इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2019 को अपने नाम किया था. इस वर्ल्ड कप को जीतने में बेन स्टोक्स ने अहम योगदान दिया था. बेन स्टोक्स ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी खेली थी. स्टोक्स की इस पारी ने इंग्लैंड को फाइनल में जीतने में काफी मदद की थी. स्टोक्स ने साल जुलाई 2022 में अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी लेकिन वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए स्टोक्स ने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया। स्टोक्स को इंग्लैंड की टीम का रीढ़ की हड्डी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: 2023 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास नहीं लेंगे रोहित-विराट, इस वजह से पूरे 5 साल बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को भारी नुकसान, तो भारत-पाकिस्तान का कुछ ऐसा है हाल

"