Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और दिग्गज बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) के रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं। दोनों के बीच मैदान पर कई बार तल्खियां देखी गई हैं। ऐसे में जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने की खबर सामने आई, तो फैंस के मन में यह सवाल उठने लगे कि दोनों अपने इस उलझे हुए रिश्ते के साथ भारतीय क्रिकेट को सफलता कैसे दिलाएंगे। हालांकि, अब इस पूरे मामले में खुद गौतम गंभीर ने बड़ा बयां देकर सभी को हैरान कर दिया है।
Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान

42 साल के गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से जब उनके हालिया इंटरव्यू में विराट कोहली के साथ रिश्तों पर सवाल पूछा गया, तो इसका उन्होंने काफी कड़क जवाब दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को विराट के साथ मेरे रिश्ते के बारे में जानने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए कहा,
“मेरे और कोहली के रिश्ते को लेकर जिस तरह की धारणाएं हैं, वो सच से बहुत दूर हैं। हमारे के रिश्ते के बारे में देश को जानने की जरूरत नहीं है।”
यह भी पढ़ें : ‘आप इतने छक्के क्यों खाते..’ महिला फैन ने सरेआम शादाब खान को किया जलील, VIDEO देखकर छूट जाएगी हंसी
आईपीएल 2023 में हुई थी गहमा गहमी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर थे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान उनकी विराट कोहली के साथ भिड़ंत हो गई थी। मामला इतना बढ़ गया था कि अन्य खिलाड़ियों और अम्पायर्स को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा।
हालांकि, आईपीएल 2024 के दौरान गौतम और विराट ने अपने गिले – शिकवे दूर कर लिए। उन्हें एक दूसरे को गले लगाते हुए भी देखा गया। हालांकि, इसके बाद भी फैंस के बीच इनके रिश्ते को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।
Gautam Gambhir ने बनाया चैंपियन

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स का हाथ थाम लिया। उनके मार्ग दर्शन में पर्पल जर्सी वाली टीम ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन दिखाया और शान से ख़िताब अपने नाम किया। शायद यही वजह है कि बीसीसीआई भी उन्हें टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच बनाना चाहता है। हालांकि, इस मामले में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर ने BCCI के सामने रखी 5 बड़ी शर्तें, जय शाह ने बिना सोचे फैसला किया मंजूर