Champions Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें टीम इंडिया 1-0 से आगे है। 22 जनवरी को कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मैच में एक खिलाड़ी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन आपको बता दें, इस खिलाड़ी को हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम में शामिल नहीं किया है।
जिसके बाद अब इस प्लेयर के प्रदर्शन के देख कर चर्चाएं तेज हो गई है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने चैंपिसंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं।
Champions Trophy से बाहर ये खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है,वो कोई और नहीं बल्कि स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती है। वरुण ने हाल ही में खेली जा रही टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने 22 जनवरी को कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मैच में तीन विकेट लिए। दाएं हाथ का यह मिस्ट्री स्पिनर इस फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में उन्हें जगह न मिलने पर पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने उन्हें लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि क्या भारत ने वरुण चक्रवर्ती को टीम में न चुनकर ट्रिक मिस कर दी है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत के वनडे कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी
इस खिलाड़ी को न चुनना होगा गलती
आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में चार स्पिनर चुने गए हैं। कुलदीप यादव के अलावा, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को इस टीम में शामिल किया गया है। कार्तिक पहले भी वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की टीम में चुनने को लेकर टिप्पणी कर चुके है। घरेलू वनडे टूर्नमेंट विजय हजारे में चक्रवर्ती के प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने कहा था कि वरुण को नहीं चुनना एक गलती साबित हो सकती है।
लगातार कर रहा शानदार प्रदर्शन
वरुण चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में दावा ठोका था। आपको बता दें, उन्होंने 6 मैचों में 18 विकेट लेकर दिखाया था कि वह इस फॉर्मेट के लिए भी टीम इंडिया में खेल सकते हैं। चक्रवर्ती लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। लेकिन नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के आने के बाद उनकी टी20 इंटरनेशनल टीम में जबरदस्त एंट्री हुई।
टी20 टीम में वापसी के बाद भी चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी के जाल से बल्लेबाजों को खूब छकाया है. उन्होंने सात मैचों में 17 विकेट लिए हैं।इसमें 2024 में एक पारी में पांच विकेट भी शामिल था।
यह भी पढ़ें: पहले टी20 में इंग्लैंड को धूल चटाने के बावजूद भारत नहीं जीत पाएगा सीरीज, इस वजह से हारनी पड़ेगा श्रृंखला