Gautam Gambhir: टीम इंडिया पिछले कई दिनों से ब्रेक पर है। पर अब 19 सितम्बर से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा भी कर दी है। यह बतौर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पहली टेस्ट सीरीज है। मगर इसी बीच गंभीर ने अपने एक करीबी खिलाड़ी के करियर को खतरे में डाल दिया है। धाकड़ खिलाड़ी को टी20 के बाद टेस्ट प्रारूप से भी बाहर कर दिया गया है।
खतरे में आया इस खिलाड़ी का करियर
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय स्क्वाड में नहीं चुना गया है। वे दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले की पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 54 रन की दमदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। मगर इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना। वहीं, दूसरे टेस्ट में भी उन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : बर्थडे बॉय शुभमन गिल ने फैंस को दिया खास तोहफा, विश करने के लिए मोबाइल नंबर कर दिया पब्लिक, आप भी देखिए
लम्बे समय से हो रहे हैं फ्लॉप
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में लम्बे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपनी आखिरी अर्धशतकीय पारी दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए। गौरतलब है कि अय्यर का टी20 करियर पहले से खतरे में हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 के बाद से 20 ओवर प्रारूप में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे में अब टेस्ट में उनकी छुट्टी हो सकती है। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का ख़िताब जिताने में कप्तान श्रेयस अय्यर और मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मिलकर काम किया था।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
29 साल के अय्यर ने भारत के लिए अब तक खेले 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 811 रन बनाए हैं। इसके अलावा 62 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 47.47 की औसत से 2421 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 प्रारूप की बात करें तो अय्यर ने 51 मैचों में 30.66 की एवरेज से 136.12 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें : लंदन में बेटे अकाय को गोद में लेकर घूमते दिखे विराट और अनुष्का, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO