Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल का आगाज औसत हुआ है। उनका पहला असाइनमेंट श्रीलंका दौरा था, जहां भारत ने टी20 सीरीज तो जीत ली, लेकिन वनडे श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम को अगली द्विपक्षीय सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलनी है, जिसका आगाज 19 सितम्बर से होगा। मगर इसी श्रृंखला के शुरू होने से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नक़्शे क़दमों पर चलते हुए नजर आ रहे हैं।
विराट की राह पर गौतम
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ अगली सीरीज से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मंगलवार को अचानक गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में देवी मां के दर्शन करने पहुंचे। इस वाकिए का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गंभीर पुलिस की सुरक्षा के बीच मंदिर में पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ही वो मंदिर से चले जाते हैं। आप भी गौतम गंभीर का यह वीडियो नीचे देख सकते हैं, जिसे न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश से करारी हार के बाद बाबर आजम ने किया संन्यास का फैसला, फैंस के लिए भावुक नोट
विराट कोहली भी पहुंचे थे मंदिर
आपको बता दें कि लगभग डेढ़ साल पहले जब विराट कोहली ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे, तो वे धार्मिक रंग में रंगे नजर आए थे। वे नैनीताल स्थित कैंची धाम से लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर तक पूजा अर्चना करते नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने कई आश्रमों में भंडारे का भी आयोजन करवाया। इसका असर विराट के प्रदर्शन पर भी देखने को मिला और जल्द ही उनके बल्ले से रन निकलने लगे। अब लगता है गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इसी राह पर चल रहे हैं।
बांग्लादेश खड़ी करेगी मुश्किल
बांग्लादेश ने हाल ही में घर में घुसकर पाकिस्तान को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 – 0 से हराया है। ऐसे में भारत दौरे पर आने से पहले उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए यह बतौर हेड कोच पहली टेस्ट श्रृंखला होगी। ऐसे में उन्हें रणनीति तैयार करने और टीम के साथ सामंजस्य बैठाने में मुश्किल हो सकती है।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश से हुई फजीहत के बाद WTC की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान, भारत समेत इन देशों को हुआ बड़ा फायदा