Gautam Gambhir Ke Coaching Chorte Hi In 5 Players Ki Hogi Wapasi

Players: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था। गंभीर के कोच बनने के बाद से ही चयन और कोचिंग रणनीतियों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। टीम के मौजूदा कोच गंभीर के कार्यकाल में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों (Players) को लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि जिस दिन कोच गंभीर अपनी कोचिंग जिम्मेदारियों से हटेंगे, ठीक उसी दिन इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में भव्य वापसी हो जाएगी।

फिलहाल, इन खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। टीम मैनेजमेंट उनकी प्रतिभा और अनुभव का इस्तेमाल नहीं कर रहा, जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट की बैलेंसिंग कमजोर दिखाई दे रही है। आइए जानते हैं वे पांच खिलाड़ी कौन हैं जिनकी वापसी का इंतज़ार है।

इन 5 Players की होगी वापसी

Players
Players

1. ऋतुराज गायकवाड़

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Players) ने घरेलू और आईपीएल दोनों में अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है कि वे लंबे समय तक टीम इंडिया की ओपनिंग संभाल सकते हैं। तकनीकी तौर पर मजबूत ऋतुराज का बाहर बैठना फैंस को भी समझ नहीं आता। गंभीर की कोचिंग विशेषज्ञों का मानना है कि कोचिंग बदलाव के बाद उनकी वापसी लगभग तय है।

यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज में बाहर होने की कगार पर ये 5 खिलाड़ी, एशिया कप में मचाई थी धूम

2. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर (Players) भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी और आक्रामकता ने टीम को कई मैच जिताए हैं। बावजूद इसके उन्हें लगातार दरकिनार किया जा रहा है। अय्यर की वापसी से टीम के मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी और कप्तान के पास बड़ा स्ट्रैटेजिक विकल्प होगा।

3. ईशान किशन

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Players) अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। वे पारी की शुरुआत से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं। इसके बावजूद उन्हें लगातार टीम से बाहर रखा गया है। उनकी वापसी न सिर्फ टीम की बैटिंग को नई धार देगी बल्कि विकेटकीपिंग में भी मजबूती लाएगी।

4. युजवेंद्र चहल

भारत की सीमित ओवरों की टीम में चहल की गेंदबाजी का अलग ही प्रभाव रहा है। उनकी गुगली और वैरिएशन से बड़े-बड़े बल्लेबाज परेशान रहते हैं। लेकिन हालिया सीरीज में उन्हें चयनकर्ताओं ने नज़रअंदाज़ कर दिया। चहल की वापसी से स्पिन डिपार्टमेंट एक बार फिर मजबूत होगा और भारतीय टीम को बैलेंस मिलेगा।

5.भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट के उन चुनिंदा गेंदबाजों में से हैं जो नई गेंद और डेथ ओवर दोनों में कमाल कर सकते हैं। उनकी स्विंग गेंदबाजी आज भी बल्लेबाजों को चौंका देती है। लंबे समय से बाहर बैठे भुवी की वापसी से भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट और भी खतरनाक हो जाएगी।

कई लोगों का मानना है कि मौजूदा कोच गंभीर अपनी रणनीति में सिर्फ कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों (Players) पर भरोसा कर रहे हैं। ऐसे में इन दिग्गज खिलाड़ियों की उपेक्षा हो रही है। इसका सीधा असर टीम के संतुलन और प्रदर्शन पर दिख रहा है। फैंस का मानना है कि यह सौतेला व्यवहार भारतीय क्रिकेट के लिए नुकसानदेह है।

बदलाव के बाद नया युग

जिस दिन कोचिंग बदलेगी, उसी दिन से इन पांच खिलाड़ियों (Players) की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। टीम इंडिया के लिए यह बदलाव एक नए युग की शुरुआत होगी, जहां अनुभव और युवा जोश का संतुलन मिलेगा।

यह भी पढ़ें:विराट-रोहित अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे, कौन-कौन सी तारीख पर होगा हाईवोल्टेज मैच? जानिए शेड्यूल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...