Gautam Gambhir: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बीते दिन एक और बड़ा उलटफेर हुआ। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेटों से हरा दिया। बता दें कि इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड को भी हार का स्वाद चखाया था। इस मैच की अगर बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगान टीम ने एक ओवर पहले ही इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की चारों तरफ जमकर थू-थू हो रही है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी अब उन्हें आड़े हाथों लिया है।
पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार
यह भी पढ़ें: जीत की खुशी के बाद भारतीय फैंस को मिले आंसू, भारत-इंग्लैंड मैच से बाहर हुए ये 2 स्टार खिलाड़ी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान को किया जलील
“यह जीत अफगानिस्तान टीम डिजर्व करती थी. अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान को हरा देती तो यह उलटफेर माना जाता, लेकिन जो हुआ ये उलटफेर नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह का प्रदर्शन अफगान खिलाड़ियों ने किया वह इस जीत के असली हकदार थे. अफगानिस्तान की टीम ने यह करके दिखाया है. पहले गेंदबाजी बेहतरीन हुई. इसके बाद बल्लेबाजों ने अपना काम किया”
टीम इंडिया के फैंस पर टुटा दुखों का पहाड़, भारत-इंग्लैंड मैच से बाहर हुए ये 2 स्टार खिलाड़ी