Gautam Gambhir: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बीते दिन एक और बड़ा उलटफेर हुआ। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेटों से हरा दिया। बता दें कि इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड को भी हार का स्वाद चखाया था। इस मैच की अगर बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगान टीम ने एक ओवर पहले ही इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की चारों तरफ जमकर थू-थू हो रही है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी अब उन्हें आड़े हाथों लिया है।
पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 21 अक्टूबर को विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अफगानिस्तान और पाकिस्तान (PAK vs AFG) टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीता था पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने और उन्होंने पहले बैटिंग चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 282 रनों का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान को उनके सलामी बल्लेबाजों रहमानुल्लाह गुरबाद (65) और इब्राहिम जादरान (87) ने लाजवाब शुरुआत दी। इन दोनों के बाद रहमत शाह (77) और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी (48) ने मिलकर अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। उनकी हार के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें जमकर लताड़ा है।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान को किया जलील
पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार मिली। यह टूर्नामेंट में उनकी तीसरी हार है। उनका आगे का सफर अब काफी कठिन हो गया है। बता दें कि इससे पहले अफगान टीम ने वनडे में कभी भी पाक टीम को नहीं हराया था। यह उनका दूसरा उलटफेर था। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड को भी चारों खाने चित करते हुए पराजित किया था। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम को बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उस लिस्ट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल मैच खत्म होने के बाद कमेंटरी कर रहे गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,
“यह जीत अफगानिस्तान टीम डिजर्व करती थी. अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान को हरा देती तो यह उलटफेर माना जाता, लेकिन जो हुआ ये उलटफेर नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह का प्रदर्शन अफगान खिलाड़ियों ने किया वह इस जीत के असली हकदार थे. अफगानिस्तान की टीम ने यह करके दिखाया है. पहले गेंदबाजी बेहतरीन हुई. इसके बाद बल्लेबाजों ने अपना काम किया”