जब-जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम सुनने में आता है। तो तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में सबसे पहले पाकिस्तान से दुश्मनी वाले ही विचार आते हैं। उनका नेचर ही कुछ इस तरीके का रहा है। जब वह क्रिकेट के मैदान पर खेला करते थे तब अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटरों से भीड़ भी जाया करते थे। तो वहीं राजनीतिक पिच पर उतरने के बाद भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कई बार पाकिस्तान और पाकिस्तान विरोधी बयान देते हुए सुना गया है। लेकिन इस बार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कुछ ऐसा बयान दिया है, जो शायद उनके समर्थकों जरा सा भी पसंद नहीं आने वाला।
गौतम गंभीर ने की बाबर आजम की तारीफ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में एक खास स्पोर्ट्स टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तारीफ में ऐसी बात कही, जिससे उन्हीं के फैंस उनसे नाराज हो सकते हैं। उन्होंने बाबर आजम की तारीफ के साथ-साथ भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को भी उनसे पिछड़ा करार दिया।
जी हां यकीन करना बहुत मुश्किल है, लेकिन यह पूरी तरीके से सच है गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने इस बयान में कहा, “बाबर आजम इस वर्ल्ड कप 2023 में आग लगा सकते हैं। मैंने बहुत से खिलाड़ियों को अक्सर देखा है, जिनके पास बल्लेबाजी के लिए बहुत ही ज्यादा समय होता है। मुझे लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, विलियमसन, रूट हैं। लेकिन, बाबर आजम की क्षमता अलग स्तर की है।”
आखिर क्यों दिया गौतम गंभीर ने बयान
गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं और किसी भी बात को तथ्य के साथ कहने की वह हिम्मत भी रखते हैं। चाहे वह कितना भी कड़वा लगे। क्योंकि यदि आंकड़ों की बात करें तो अब तक पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 108 एकदिवसीय मैच खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 5400 रन भी बनाए हैं, इस फॉर्मेट में उनका एवरेज लगभग 58.16 का रहा है। तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग तकरीबन 90 का रहा है। वनडे में बाबर आजम के नाम अभी तक 19 शतक भी हैं। वहीं इस फॉर्मेट में वह 28 अर्धशतक भी जुड़ चुके हैं। ऐसे में कुछ लोग गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बात को सही भी मान रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:-
चोट के चलते 6 महीनों के लिए टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप के साथ IPL भी करेगा मिस