Gautam Gambhir Made A Big Statement On Rohit And Virat, Told When They Will Retire From Team India

Gautam Gambhir : टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपना पद संभाला है. उनकी पहली ही पारी में टीम के खिलाड़ियों की स्थिति में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा टी-20 से विराट कोहली, रोहित शर्मा और जडेजा जैसे खिलाड़ी भी संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोमवार को जब हेड कोच के तौर पर अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विराट और रोहित को लेकर गंभीर ने दिया बयान

Gautam Gambhir

टीम इंडिया के प्रमुख कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें गंभीर ने रोहित और कोहली के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर सवाल उठाया गया तो हेड कोच गंभीर ने कहा कि उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी 2027 में विश्व कप तक अच्छा प्रदर्शन करेंगे. क्योंकि विराट और रोहित दोनों के पास बहुत क्रिकेट बचा हैं और वे विश्व में चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं.

‘दोनों खिलाड़ी भारत के लिए बहुत जरूरी’ – गंभीर

Gautam Gambhir

इस दौरान टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन जारी रखने का समर्थन करते हुए कहा कि ये दोनों दिग्गज भविष्य में एकदिवसीय और टेस्ट टीम में पूरी तरह से शामिल होंगे. गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि रोहित और कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दृढ़ संकल्पित होंगे. गंभीर की इस बात को सुनकर उन दोनों के फैन्स के दिमाग में एक बात साफ हो गई है. दोनों ही स्टार बल्लेबाज़ की फिटनेस अगर सही रही तो वे विश्व कप 2027 का हिस्सा होंगे. इसके अलावा गंभीर ने विराट कोहली को लेकर अपने अंदाज पर भी बात की.

वर्ल्ड कप के लिए करना होगा ये काम

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि विराट कोहली के साथ उनकी जोड़ी काफी अच्छी है. दोनों के पार्टनरशिप केवल दिखावे के लिए नहीं हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर से कोहली को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने (Gautam Gambhir) कहा, ‘फिलहाल हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. फील्ड पर हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं.’ साथ ही गंभीर ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोहली और रोहित अब से भारत के सबसे महत्वपूर्ण मैच खेलेंगे.

विराट कोहली से अनबन पर बोले गंभीर

Gautam Gambhir

बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले महीने बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. दोनों खिलाड़ी वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें : टी20 से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला, जल्द करेंगे आईपीएल से संन्यास का ऐलान

"