हाल ही में समाप्त हुए टी 20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री का टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच का कार्यकाल खत्म हो गया था. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रवि शास्त्री को जमकर खरी खोटी सुनाई है. गंभीर ने रवि शास्त्री की तुलना मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ से करते हुए कहा कि जब, आप अच्छा खेलते हो तो आपको अपनी तारीफ खुद नहीं करनी चाहिए. दूसरे लोग आपके अच्छे खेल की तारीफ खुद करेंगे. इसके साथ ही गंभीर ने रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ की विशेषताएं भी बताई हैं.
वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी टीम
बता दें कि रवि शास्त्री के नेतृत्व में टीम इंडिया को टी 20 विश्व कप 2021 जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वर्ल्ड कप के खेले गए 5 लीग मैचों में से 3 जीत और 2 हार के साथ सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी और टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा था.
रवि शास्त्री को लेकर दिया ये बयान
मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के बारे में कहा कि- यह सही है की उनके (रवि शास्त्री) के कार्यकाल में टीम ने बाहर जाकर इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रिका और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने में सफल हुई. लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि उनके कार्यकाल में टीम ने कोई भी आईसीसी की ट्राफी जीतने में सफल नहीं हुई. वहीं, उनके कमियों के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा कि- जब आप अच्छा करते हो तो आप खुद अपनी तारीफ नहीं कर सकते. उसके लिए बाकि लोग हैं आप अपनी तारीफ दुसरों को करने दीजिए. गंभीर ने साल 2011 में जीते गए वर्ल्ड कप का हवाला देते हुए कहा कि जब हमने 2011 का वर्ल्ड कप जिता था. हममें से किसी भी खिलाड़ी ने यह नहीं कहा था कि यह दुनिया कि सबसे बेस्ट टीम है.
राहुल द्रविड़ के बारे में कही ये बात
इसके साथ ही गंभीर ने आगे बात करते हुए मौजूदा भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ के बारे में कहा कि राहुल रवि शास्त्री जैसा व्यवहार कभी नहीं करेंगे. भारत अच्छा खेले या बुरा कम से कम राहुल अपनी खुद की तारीफ तो कभी भी नहीं करने वाले हैं. गंभीर ने आगे कहा कि राहुल का ध्यान एक अच्छा कोच बनने के साथ ही एक अच्छा इंसान बनने पर रहेगा. बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया है.