Gautam Gambhir: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल के लिए टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से तैयार है. वहीं, फाइनल से एक दिन पहले लीजेंड लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) शुरू हो गया है. लीग का पहला मैच भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) और इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) के बीच खेला गया। इस मैच में भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने आए इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी और शानदार पारी खेली.
Gautam Gambhir ने खेली ताबड़तोड़ पारी
इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और हासिम अमला (Hashim Amla) ने पारी की शुरुआत की. अमला तीसरे ओवर में आउट हो गए. इसके बाद किर्क एडवर्ड्स बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए और गौतम गंभीर के साथ अच्छी साझेदारी की. गंभीर ने पारी को बहुत अच्छे से संभाला. उन्होंने महज 35 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. गंभीर अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे. इसके अलावा क्रिक एडवर्ड्स ने भी 31 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए. दोनों बल्लेबाजों की पारी की बदौलत टीम 228 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.
Gautam Gambhir is back doing what he does best.pic.twitter.com/w1AjvMMzv0
— KnightRidersXtra (@KRxtra) November 18, 2023
Irfan Pathan की पारी ने टीम को जिताया मैच
पहाड़ जैसे रनों का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स ने तीन विकेट से मैच जीत लिया. सोलोमन मेयर ने शानदार पारी खेली और महज 40 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. इसके बाद टीम थोड़ी परेशानी में नजर आने लगी. लेकिन बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान इरफान पठान ने पूरे मैच का पासा पलट दिया. इरफान ने 19 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 1 चौका लगाया. इरफान की पारी ने उनकी टीम को मैच जिताने में मदद की.
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को किसी भी कीमत पर खरीदना चाहती हैं नीता अंबानी, नंबर-2 के लिए 40 करोड़ लुटाने को तैयार
यह भी पढ़ें: क्या बारिश डालेगी खलल? क्या फाइनल मैच में बरसात करेगी मज़ा खराब? जानिए कैसा रहेगा रविवार को मौसम का हाल