Gautam Gambhir Praised Rohit Sharma
Gautam Gambhir praised Rohit Sharma

Rohit Sharma: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया प्रदर्शन शानदार रहा। रोहित एंड कम्पनी ने ग्रुप स्टेज के सभी 9 मुकाबले जीत। वहीं, सेमीफाइनल ने न्यूजीलैंड को पटखनी देकर शान से फाइनल में जगह बनाई। मगर वहां भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इस हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की काफी आलोचना हो रही है। क्रिकेट जगत का एक तबका तो उन्हें कप्तानी छोड़ने के लिए भी कह चुका है। मगर इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गभीर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइये आपको बताते हैं कि गंभीर ने हिटमैन के विषय में क्या कुछ कहा है।

गौतम गंभीर ने की Rohit Sharma की तारीफ

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

पूर्व धाकड़ भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि भारत ने पूरे वर्ल्ड कप में रोहित (Rohit Sharma) की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन दिखाया। ऐसे में केवल एक मुकाबले के आधार पर उन्हें खराब कप्तान नहीं कहना चाहिए। साथ ही उन्होंने रोहित के 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का भी ज़िक्र किया। गौतम ने एक न्यूज़ एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए कहा,

“पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतना आसान नहीं होता है। विश्व कप में भारत का दबदबा रहा और फाइनल से पहले मैंने भी यही कहा था। मैंने कहा कि नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन भारत एक चैंपियन टीम की तरह खेला। एक खराब गेम रोहित शर्मा या इस टीम को खराब टीम नहीं बनाता। 10 मैचों में जीत हासिल करने के बाद, सिर्फ एक खराब खेल के कारण आप अगर रोहित शर्मा को खराब कप्तान कहते हैं, तो ये सही नहीं है।”

गंभीर ने टी20 प्रारूप के लिए किया Rohit Sharma का समर्थन

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को टी20 प्रारूप में खिलाने का भी समर्थन किया है। उनका कहना है कि रोहित अच्छी फॉर्म में हैं। ऐसे में उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान खेलना चाहिए। गौतम ने कहा,

“रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करनी चाहिए या अगर वह अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, तो जो भी अच्छी फॉर्म में नहीं है, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जाना चाहिए। कप्तानी एक जिम्मेदारी है। सबसे पहले, आप खुद को एक खिलाड़ी के रूप में चुनते हैं और फिर आपको कप्तान बना दिया जाता है।”

"