Asia Cup 2025: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है। जिसमें कई युवा खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इन सब के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर भी चर्चा तेज हो गई हैं। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस साल के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट में भारतीय टीम किन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। भारत की मेजबानी के खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर माना जा रहा है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इस खिलाड़ी के हाथों होगी टीम की कमान

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उसके बाद से इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिली, उन्हें द्विपक्षीय सीरीज में नियमित रूप से कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। वहीं सुत्रों की माने तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी सूर्या ही टीम इंडिया को लीड करते नजर आ सकते हैं। ऐसे में सूर्या की कोशिश होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह एशिया कप में भी टीम इंडिया का दबदबा बरकरार रखा जाए।
यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन के मुंहबोले भाई की IPL 2025 में हुई एंट्री, इस टीम को बनाएगा चैंपियन
अनिकेत- पडीक्कल को मौका!

आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबको आकर्षित किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों की जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के ओर से खेल रहे अनिकेत वर्मा ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने इस सीजन में अबतक 5 मैचों में 141 रन बटोर चुका है। उनका स्ट्राइक रेट 205.26 है और वह 8 चौके और 12 छक्के लगा चुके हैं। अनिकेत के इस दमदार प्रदर्शन को ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मैनेजमेंट उन्हें आजमा सकता है। वही पडिक्कल की बात करें तो उन्होंने अब तक इस सीजन चार मैचों में सिर्फ 78 रन बनाए हैं, लेकिन वो पिछले सीजनों में निरंतर बढ़िया प्रदर्शन करते आए हैं। ऐसे में एशिया कप के लिए उन्हें भी भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका!

आईपीएल में अपने प्रदर्शन से तहलका मचाने वाले युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। जिसमें प्रियांश आर्य, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और विराज निगम जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है, जिन्होंने अपने शानदार खेल से मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया है।
Asia Cup 2025 में भारत की संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, प्रियांश आर्य, अनिकेत वर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, विराज निगम
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए अभी भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन पर टूटेगा BCCI का कहर, IPL 2025 से किए जा सकते हैं बैन?