Gautam Gambhir

एक तरफ टीम इंडिया के साथ-साथ दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल खेलते नजर आ रहे हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एशिया कप 2025 को लेकर एक अहम तैयारी करनी शुरू कर दी है, जहां चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब एशिया कप 2025 में जीत हासिल करने के लिए गंभीर ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. वो इस टूर्नामेंट में युवाओं की फौज खड़ी करना चाहते हैं.

Gautam Gambhir ने तैयार किया एशिया कप जीतने का मास्टर प्लान

Gautam Gambhir

एशिया कप 2025 जिसकी मेजबानी भारत के पास है, वह टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में इस फॉर्मेट से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के संन्यास लेने के बाद यह तय माना जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ज्यादा से ज्यादा युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका देंगे. यह उनके लिए 2026 टी-20 वर्ल्ड कप की एक बहुत अच्छी तैयारी मानी जा रही है. खिलाड़ियों के पास यहाँ शानदार प्रदर्शन करके एक और मेगा इवेंट में जगह बनाने का मौका होगा.

ईशान- जायसवाल समेत इन खिलाड़ियों को मौका

Gautam Gambhir

काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन एशिया कप 2025 के साथ टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं, जिनकी भूमिका काफी अहम होगी. साथ ही साथ काफी कम समय में अपनी प्रतिभा से मैनेजमेंट को प्रभावित करने वाले यशस्वी जयसवाल भी यहां मौका हासिल कर सकते हैं, जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

इन खिलाड़ियों के अलावा देखा जाए तो सीनियर खिलाड़ी की गैर मौजूदगी में तिलक वर्मा, रियान पराग, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया को मजबूती देते नजर आएंगे.

बेहद संतुलित होगा गेंदबाजी आक्रमण

एशिया कप 2025 के लिए गेंदबाजों के साथ-साथ ऑलराउंडर का टीम में बेहतरीन संतुलन मिलेगा. एक तरफ देखा जाए तो तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व हर्षित राणा, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह करेंगे. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के कंधों पर होगी. ऑल राउंडर के रूप में टीम के पास शिवम दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में बेहतरीन विकल्प है. वही विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, ऋषभ पंत, ईशान किशन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. एशिया कप 2025 के लिए अभी आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: पहले ईशान- हेड का कमाल, फिर गेंदबाजों ने मचाया धमाल, रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से रौंदा