Gautam Gambhir Put 5 Big Conditions Before Bcci To Become The Head Coach Of Team India.
Gautam Gambhir put 5 big conditions before BCCI to become the head coach of Team India.

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के वर्तमान हेडकोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए मुख्य कोच की तलाश काफी पहले शुरू कर दी थी, जो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर जाकर समाप्त हुई है। जी हां, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे। हालांक। इस पद के लिए गौतम ने बीसीसीआई के सामने 5 शर्तें रखी थी, जिन्हें मान लिया गया है। आइये आपको बताते हैं कि क्या थी वे शर्तें?

Gautam Gambhir ने रखी 5 शर्तें

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

मीडिया रिपोर्ट्स में पुष्टि हो चुकी है कि राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे। जल्द ही बीसीसीआई इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा कर सकता है। हालांकि, इसी बीच एक और खुलासा हुआ है गौतम गंभीर ने इस पद को स्वीकार करने से पहले बोर्ड के सामने 5 शर्तें रखी थी, जिन्हे मान लिया गया है। इसके बाद गौतम अब वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक भारतीय टीम के मुक्ष्य कोच रहेंगे और आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे।’

यह भी पढ़ें : तलाक की खबरों के बीच सीक्रेट वेकेशन पर गए हार्दिक पांड्या, टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर भी बरकरार है संशय

क्या हैं गंभीर की 5 शर्तें?

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की 5 शर्तों की बात करें, तो उन्होंने पूरी आजादी से काम करने और टीम में फ्री हैंड की मांग की है। गंभीर की शर्तें निम्नलिखित हैं –

1 – टीम मैनेजमेंट को पूरी आजादी से काम करने दिया जाएगा

2 – खिलाड़ी के दबाव में नहीं आएंगे

3 – अपने हिसाब से लेंगे फैसले

4 – टीम सेलेक्शन के लिए कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा

5 – वनडे और टी20 के लिए भविष्य की टीम तैयार की जाएगी

शानदार है Gautam Gambhir का ट्रैक रिकॉर्ड

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

42 साल के गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है। मगर वे आईपीएल में पिछले 3 वर्षों से मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं, जहां उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। गंभीर आईपीएल 2022 – 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ जुड़े थे। इन दोनों ही सीजन में फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। वहीं, आईपीएल 2024 में गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स का हाथ थामा और वे ख़िताब जीतने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से पहले युजवेंद्र चहल को मिली बड़ी खुशखबरी, घर में गूंजेगी बच्चे की किलकारी, धनश्री वर्मा बनने वाली हैं मां! 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...