IND vs AUS: टीम इंडिया के कोच पर भड़के Gautam Gambhir, कोहली के आउट होने पर मचाया बवाल ∼
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहा है। इस मैच के पहले भी मैं अपनी पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने कुल 263 रनों पर अपनी पारी पूरी की। लेकिन जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी का समय आया तो भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने थोड़े समय में हुए दिखाई दिए।
खराब रही भारत की शुरुआत
भारत की पारी के दौरान एक समय ऐसा भी था जब 66 रनों पर ही भारतीय टीम के 4 विकेट गिर गए थे। लेकिन जैसे तैसे विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए मोर्चा संभाला। विकेट न गंवाने का इरादा लेकर विराट कोहली और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे। पांचवें विकेट के लिए उन्होंने शानदार 59 रनों की साझेदारी भी की।
लेकिन तभी अचानक विराट कोहली एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। विराट कोहली ने 84 गेंदों में 44 रन बनाए और वह पवेलियन वापस लौट गए। जैसे ही विराट कोहली आउट हुए तो बालकनी में बैठे हुए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ थोड़े अलग ही रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए। उनकी ऐसी रिएक्शन देखकर भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर उनके ऊपर भड़क गए।
विक्रम राठौड़ को ऐसा करने का कोई हक नहीं
विक्रम राठौड़ का ऐसा रिएक्शन देखते हुए तुरंत गौतम गंभीर ने कहा कि, “विक्रम राठौड़ ने बालकनी से जिस तरह का रिएक्शन दिया उन्हें ऐसा करने का कोई हक नहीं था। एक बल्लेबाजी का कोच होने के नाते से आपको उस विकेट को देखना चाहिए था। अगर ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी इस तरह आउट होता तो क्या ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाजी कोच ऐसी रिएक्शन देता?”
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का खेल
पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 81 रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए। इसके बाद पीटर हैंडस्कॉन्ब ने 142 गेंदों का सहारा लेते हुए कुल 72 रन बनाए और वह नाबाद ही रहे। वही भारत की गेंदबाजी की बात की जाए तो अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी ने 4 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़िये : श्रेयस अय्यर ने पकड़ा उस्मान ख्वाजा का हैरतअंगेज कैच, एक हाथ से छलांग लगाकर दिखाया जलवा: वीडियो वायरल