Gautam Gambhir : भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बीच गौतम गंभीर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना दुख व्यक्त करते हुए गौतम गंभीर ने हमले की जमकर निंदा की थी।
ISIS की ओर से Gautam Gambhir : को मिली धमकी

यह मेल ISIS की तरफ से गंभीर (Gautam Gambhir) को मिला था। इसके बाद गौतम गंभीर ने पुलिस से संपर्क कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। राजेंद्र नगर थाने के एसएचओ और सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक गंभीर ने औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया।
बताया गया है कि गौतम गंभीर को 22 अप्रैल को दो धमकी भरे ई-मेल मिले। एक दोपहर और दूसरा शाम को आया। दोनों ही ई-मेल पर ‘मैं तुम्हें मार दूंगा’ लिखा हुआ था।
गंभीर ने दर्ज कराई शिकायत और सुरक्षा की उठाई मांग
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से उनके परिवार और करीबियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। दिल्ली पुलिस धमकी की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच करेगी और गौतम और उनके करीबियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए साइबर सेल की टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है और तकनीकी विश्लेषण के जरिए मामले की गहनता से जांच कर रही है।
2021 में भी मिल चुकी है धमकी

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यालय ने इस मामले में जानकारी दी कि गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की शिकायत की।
साथ ही उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है। गौतम गंभीर को धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 2021 में भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। लेकिन इस बार मामला ज्यादा गंभीर बताया जा रहा है, क्योंकि उन्हें आतंकी संगठन के नाम से धमकी मिली है।
आतंकवादियों पर कई बार जाहिर कर चुके है रोष
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कायर आतंकवादियों द्वारा पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने उनके लिए न्याय की मांग भी की थी। गंभीर की छवि एक देशभक्त की है।
वह (Gautam Gambhir) क्रिकेट के मैदान से लेकर अपने बयानों तक में पाकिस्तान का खुलकर विरोध करते नजर आते हैं और देशभक्ति की बातें करते हैं। यही वजह है कि वह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ‘जम्मू-कश्मीर वाले निर्दोष हैं..’ पहलगाम हमले को लेकर मुस्लिमों के सपोर्ट में आया इन्फ्लुएंसर, वायरल हुआ VIDEO