Gautam-Gambhir-Revealed-The-Reason-For-Team-India-Not-Winning-Any-Icc-Tournament

Gautam Gambhir: वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) हार गई. इसके साथ ही टीम का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. आखिरी बार भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। दस साल बीत चुके हैं और अब तक टीम कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। इस दौरान 10 आईसीसी इवेंट हुए हैं जिनमें से पांच में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची और हार गई। अब हार के इस सिलसिले के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम की हार का कारण बताया है।

Gautam Gambhir ने बताई वजह

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया (Team India) को दोनों विश्व कप जिताने में बेहद अहम योगदान दिया था. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए टीम इंडिया की हार की वजह बताई है. उन्होंने कहा,

“भारत में लोग आंकड़ें को बहुत पसंद करते हैं. जब तक यह ख़त्म नहीं हो जाता, खेल बदलने वाला नहीं है. जब तक आप आंकड़ें की लत ख़त्म नहीं करेंगे, आपको नतीजे नहीं मिलेंगे. 12 साल बीत गए हैं और हमने इस दौरान वर्ल्ड कप नहीं जीता है.। इसका एकमात्र कारण हमारी मीडिया, हमारे ब्रॉडकास्टर्स और सोशल मीडिया हैं। यह एक बहुत ही कड़वा सच है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका ब्रॉडकास्टर की है। ब्रॉडकास्टर कुछ खिलाड़ियों की पीआर मशीनरी बन गई”.

ब्रॉडकास्टर पर लगाए आरोप

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहले भी टीम इंडिया (Team India) को लेकर कई बयान दे चुके हैं. इस बार उन्होंने ब्रॉडकास्टर पर निशाना साधा है. उन्होंने ब्रॉडकास्टर पर आरोप लगाया है. उन्होंने ब्रॉडकास्टर को हर खिलाड़ी के प्रति निष्पक्ष रहने की सलाह दी है. सभी को जवाब देना होगा कि भारत विश्व कप क्यों नहीं जीता. इसमें मीडिया, ब्रॉडकास्टर, सोशल मीडिया, मेरे जैसे विशेषज्ञ और यहां तक कि दर्शक भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन हमें टीम पसंद आने लगेगी, हम जल्द ही वर्ल्ड कप जीत जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर, एक साथ टीम से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, तो सूर्यकुमार यादव नहीं ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान